शनिवार, 31 अगस्त 2019

बीएसएनएल 700 रूपये में अपने उपभोक्ताओं को देगा लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड और सेट-टॉप बॉक्स

बीएसएनएल 700 रूपये में अपने उपभोक्ताओं को देगा लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड और सेट-टॉप बॉक्स



एजेंसी
नई दिल्ली। बीएसएनएल लोकल केबल टीवी सेवा प्रदाताओं के साथ मिलकर जीओ फाइबर को मात देने की योजना बना रहा है। खबर के अनुसार बीएसएनएल ने विजाग में लोकल टीवी केबल ऑपरेटर्स के साथ ट्रिपल प्ले सेवा के लिए बातचीत खत्म भी कर ली है। इस कोलैबोरेशन में केबल टीवी ऑपरेटर्स उपभोक्ताओं को सेट-टॉप बॉक्स डिलीवर करेंगे। 
वहीं बीएसएनएल लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड सेवाओं को उपलब्ध करवाएगा। इसमें तीनों सेवाओं को एक ऑप्टिकल फाइबर केबल के तहत उपलब्ध कराया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार ये सेवाएं केबल टीवी सेवा प्रदाता द्वारा उपलब्ध करवाई जाएंगी। 
जीओ की ही तरह बीएसएनएल और केबल टीवी ऑपरेटर्स तीनों कनेक्टिंस के बीच ओएनटी डिवाइस उपलब्ध करवाएंगे। जिनको नहीं पता उन्हें बता दें कि जाओ पफाइबर भी बीएसएनएल के ट्रिपल प्ले प्लान की ही तरह सेवाएं ऑफर करेगा।
बीएसएनएल भारत में 10 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ टॉप ब्रॉडबैंड कंपनियों में से एक है। हालांकि रिलायंस जीओ 6 महीने से भी कम समय में अपने जीओ फाइबर बंडल्ड प्लान्स के साथ इससे आगे निकलने की योजना में है। फिलहाल बीएसएनएल अपने उपभोक्ताओं को लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड सेवाएं उपलब्ध करवाता है लेकिन जीओ पफाइबर लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड और केबल टीवी सेवाएं उपलब्ध करवाएगा। इसे टक्कर देने के लिए बीएसएनएल कई शहरों में लोकल केबल टीवी ऑपरेटर्स के साथ पार्टनरशिप कर रहा है।
अब सबसे पहला सवाल यह होगा कि बीएसएनएल ट्रिपल प्ले प्लान की कीमत क्या होगी? रिपोर्ट के अनुसार सरकार द्वारा अधिकृत पीएसयू प्लान्स को 700 रूपये के करीब लेकर आ सकता है। फिलहाल बीएसएनएल लैंडलाइन प्लान प्रति महीने 170 में और ब्रॉडबैंड प्लान औसत 440 रूपये प्रति महीने में आता है। स्टैंडर्ड टीवी ऑपरेटर फिलहाल 200 से 300 प्रति महीना लेते हैं। कुल मिलकर इन सब की कीमत 900 रूपये के करीब हो जाती है। बीएसएनएल इन सभी सेवाओं को 700 रूपये उपलब्ध करवाने के प्रयास में है। कंपनी इस प्लान को इस साल दशहरा से पहले लेकर आ सकती है।


 


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...