सी०बी०एस०ई०डब्ल्यू०एस०ओ अंडर-17 बालिका सुब्रोतो मुखर्जी नेशनल चैंपियनशिप-2019
गुरुग्राम हरियाणा का कर्नल पब्लिक स्कूल बना विजेता
संवाददाता
देहरादून। सीबीएसईडब्ल्यूएसओ अंडर-17 का सुब्रातों मुखर्जी नेशनल चैंपियनशिप के लिए क्वालिफायर टूर्नामेंट का आयोजन वीरेंद्र सिंह रावत स्टेट कोऑर्डिनेटर द्वारा आयोजित किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मार्शल स्कूल जूनियर ब्लॉक ईसी रोड में मुख्य अतिथि उत्तराखंड पुलिस एडीजी, डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार, मार्शल स्कूल के निदेशक रजनीश जुयाल एवं रतनिश जुयाल द्वारा किया गया।
टूर्नामेंट के सेमीफाइनल का मैच दून ग्रामर स्कूल और एसएनएस दता पब्लिक स्कूल उधम सिंह नगर के बीच खेला गया। इस सेमिफाइनल मैच को दून ग्रामर स्कूल ने 1-0 से जीता। विजेता टीम की ओर से आशना ने 35वें मिनट में गोल स्कोर किया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में सागर पब्लिक स्कूल अलवर राजस्थान और कर्नल पब्लिक स्कूल, गुरूग्राम हरियाणा के बीच खेला गया। इस मैच को हरियाणा ने 2-0 से जीता। हरियाणा की ओर से में अनीता ने 2 गोल दागे।
फ़ाइनल मैच में कर्नल पब्लिक स्कूल, हरियाणा ने एकतरफा खेले गए मैच में दून ग्रामर स्कूल देहरादून को 2-0 से करा दिया। स्कोर अनीता द्वारा 20वें व 48वें मिनट में किए गए। हरियाणा की विजेता टीम 30 अगस्त को सुब्रोतो मुखर्जी अंतराष्ट्रीय फुटबाल चैंपियनशिप-2019 के लिए दिल्ली जाएगी।
अशोक कुमार डीजी, लॉ एंड आर्डर द्वारा विजेता टीम, रनर अप व अन्य सभी टीमों को पुरस्कार वितरित किये गये। इस टूर्नामेंट का आयोजन उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन ओर देहरादून फुटबाल अकैडमी के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया। टूर्नामेंट में रेफरी मैच कमिश्नर दिलबर सिंह बिष्ट, रेफरी प्रवीन रावत, गोपाल थापा, अमन ज़खमोला, रोशन चंद, उत्तराखंड पुलिस कोच वीर सिंह नेगी, प्रियांशू चौहान, ऋषिकेश सिंह, सुशील सिंह कैंतुरा, सक्षम काला मैच और टूर्नामेंट संयोजन में शामिल रहे।
इस अवसर पर वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी मनोज ध्यानी, चीफ कॉर्डिनेटर एमएल साहू, राहुल यादव, प्रेम, हिमांशु तिवारी, भोपाल सिंह चौधरी, मदन भंडारी आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।