9414 वाहन चालको से सरकार को प्राप्त हुये 7.41 करोड़ रूपये
काशीपुर क्षेत्र में तीन सालों में 257 लाइसेंस निलम्बित, 1402 वाहन बन्द
काशीपुर आर.टी.ओ. द्वारा नदीम उद्दीन को उपलब्ध सूचना से खुलासा
संवादाता
काशीपुर। अकेले काशीपुर क्षेत्र में ए.आर.टी.ओ. काशीपुर के अन्तर्गत तीन सालों में कुल 28253 वाहन चैक किये गये। उनमें से 33 प्रतिशत से अधिक 9414 वाहनों के चालान किये गये तथा लगभग 5 प्रतिशत 1402 वाहन बन्द किये गये चालान किये गये वाहनों से कुल 7.41 करोड़ रूपये की सरकार को आय हुई है। उक्त खुलासा सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन को काशीपुर ए.आर.टी.ओ. द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना से हुआ।
काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन ने काशीपुर ए.आर.टी.ओ. कार्यालय से पिछले तीन वर्षों में वाहनों के विरूद्ध चालान सम्बन्धी कार्यवाही की सूचना मांगी थी। इसके उत्तर में काशीपुर ए.आर.टी.ओ. अनीता चन्द ने अपने पत्रांक 1359 दिनांक 23-07-19 के साथ वर्ष 2016-17, 17-18 तथा 18-19 के वाहन चैकिंग चालान सम्बन्धी विवरणों की सत्यापित फोटो प्रतियां उपलब्ध करायी है।
श्री नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार काशीपुर ए.आर.टी.ओ. क्षेत्र जिसमें काशीपुर,जसपुर, बाजपुर तहसील क्षेत्र शामिल है, में तीन वर्षों में कुल 28253 वाहन चैक किये गये उनमें से 33 प्रतिशत से अधिक 9414 वाहन कानून विरूद्ध चलते पाये गये और उनके चालान किये गये। गंभीर उल्लंघन वाले 1402 वाहन बंद भी किये गये। इनसे टैक्स वसूली, शमन शुल्क व न्यायालय जुर्माना वसूली के रूप में रू. 7 करोड़ 41 लाख 49 हजार 309 रूपये की राज्य सरकार को आय हुई है।
श्री नदीम को उपलब्ध सूचना के अनुसार तीन वर्षों में 257 वाहन चालको के लाइसेंस निलम्बित किये गये हैं। इसमें वर्ष 2016-17 में 13, वर्ष 2017-18 में 134 तथा 2018-19 में 120 लाइसेंस शामिल हैं।
ए.आर.टी.ओे. काशीपुर के अन्तर्गत तीन सालो में मार्गों पर 1 करोड़ 9 लाख 40 हजार 809 रू. की टैक्स वसूली की गयी है तथा 7319 चालाकों का शमन करके रू. 6 करोड़ 16 लाख 81 हजार 650रू. का शुल्क वसूला गया है। इसके अतिरिक्त इस अवधि में न्यायालय द्वारा 15 लाख 26 हजार 850 रू. का जुर्माना वसूला गया है।
काशीपुर ए.आर.टी.ओे. के अन्तर्गत राज्य सरकार को वाहन चालाको से हुई आय में रू. 1 करोड़ 64 लाख 23 हजार 961 की वर्ष 2016-17 की आय, रू. दो करोड़ 90 लाख 54 हजार 296 की वर्ष 2017-18 की आय तथा दो करोड़़ 86 लाख 71 हजार 52 की वर्ष 2018-19 की आय शामिल है।
श्री नदीम को उपलब्ध विवरण के अनुसार कुल 9114 चालान किये गये वाहनों में 617 बस/मिनी बस, 911 अन्य यात्री वाहन, 1 निगम का वाहन, 245 टैक्ट्रर/ट्राली, 5468 भार वाहन तथा 2172 अन्य वाहन शामिल है।
जिन आधारों पर वाहनां के चालान किये गये है उनमें 499 यात्री वाहन ओवर लोडिंग, 799 भार वाहन ओवर लोडिंग, 2049 बिना परमिट, 1121 परमिट की शर्तों के विरूद्ध, 2194 बिना फिटनैस, 4241 बिना कर, 4924 बिना लाइसेंस, 2700 वायु प्रदूषण, 557 ध्वनि प्रदूषण, 18 यात्री वाहन में लटककर यात्रा करना, 94 तेज रफ्तार, 182 प्राइवेट वाहनों का व्यवसायिक प्रयोग, 156 कृषि कार्यों हेतु पंजीकृत टै्रक्टरों का व्यवसायिक प्रयोग, 30 फर्स्ट एड बॉक्स न होना, 599 चप्पल पहन कर वाहन चलाना, 104 लाइट खराब होना, 1 वाहन में अनाधिकृत बत्ती लगी होना, 143 भार वाहनों में यात्री ढोना, 822 लापरवाही या खतरनाक ढंग से वाहन चलाना, 10 वाहन में यांत्रिक खराबी, 144 संकेत देने पर वाहन न रोकना, 60 वाहन चलाते समय मोबाइल का प्र्रयोग, 1223 बिना हेलमेट वाहन चलाना, 1 वाहन शीशे पर काली फिल्म का प्रयोग, 7531 वाहन चालकों द्वारा सेफ्टी बेल्ट न लगाना, 32 चालक का वर्दी में न होना, 7 फ्लैश लाइट, 2 हूटर/सायरन, 03 अनाधिकृत नाम प्लेट के मामले शामिल है।