गुरुवार, 1 अगस्त 2019

मैथ्स के इस सवाल को देख सिर खुजाने लगे लोग, क्या आप इसे हल कर सकते हैं

मैथ्स के इस सवाल को देख सिर खुजाने लगे लोग, क्या आप इसे हल कर सकते हैं


एजेंसी

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मैथ्‍स यानी कि गणित के एक सवाल ने लोगों को परेशान कर दिया है। इसके जवाब ने इंटरनेट को दो हिस्सों में बाट दिया है। पहली नजर में स्कूल का आसान सवाल नजर आता है

.इंटरनेट पर आए दिन ढेर सारी पजल्‍स और पहेलियां वायरल होती रहती हैं, जिन्‍हें लोग खूब पसंद भी करते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही मैथ्‍स यानी कि गणित के एक सवाल ने लोगों को परेशान कर दिया है। इसके जवाब ने इंटरनेट को दो हिस्सों में बाट दिया है। पहली नजर में स्कूल का आसान सवाल नजर आता है लेकिन इसके जवाब ने लोगों को हैरान कर दिया है। सोमवार को एक ट्विटर यूजर ने लोगों से गणित का एक सवाल पूछा. इक्वेशन थी 8÷2(2+2)=?. ये सवाल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसको अब तक 12 हजार से ज्यादा लाइक्स और हजारों कमेंट्स मिल चुके हैं।

क्या आप इसे सॉल्व कर सकते हैं? 

अगर आपने इस सवाल को हल कर लिया हो तो इसका जवाब 16 होगा या फिर 1. ट्विटर पर लोग एक जवाब नहीं ढूंढ पा रहे हैं। किसी का जवाब 16 निकल रहा है तो किसी का 1. 

(2+2) = 4
8/2 = 4
4(4) = 16

 

(2+2) 4
8/2(4)
According to PEMDAS you need to get rid of parathenses first so
2(4)=8
8/8=1 answer is one.

 

एक ट्विटर यूजर के मुताबिक, इस सवाल का जवाब बोडमास से अलग आता है और पेमडास से अलग आता है। अगर आपने बोडमास से सीखा है तो 16 जवाब आएगा और पेमडास से गणित सीखी है तो जवाब 1 होगा. बता दें, दुनिया के कुछ हिस्सों में बोडमास के तरीके से गणित पढ़ाई जाती है तो कुछ हिस्सों में पेमडास से गणित पढ़ाई जाती है। ऐसे में देखा जाए तो दोनों ही जवाब ठीक हैं।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...