रविवार, 11 अगस्त 2019

पूर्व सैनिक संगठन द्वारा तीज महोत्सव मनाया गया

पूर्व सैनिक संगठन द्वारा तीज महोत्सव मनाया गया

पूर्व वायु सैनिकों की पत्नियों ने दी रोचक प्रस्तुति

प०नि०संवाददाता

देहरादून। पूर्व वायु सैनिक संगठन देहरादून की महिलाओं द्वारा तीज महोत्सव,  होटल सिद्धार्थ पैराडाइज में बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें पूर्व वायु सैनिक संगठन की पत्नियों द्वारा बहुत ही रोचक तरीके से प्रस्तुतियां दी गई।

तीजोत्सव में तीज क्वीन शोभा खंडूरी रही। बेस्ट डांसर श्रीमती नीलम शुक्ला रही जिन्होंने बरेली के बाजार में झुमका गिरा पर अपनी बहुत रोचक प्रस्तुति दी तथा बेस्ट सिंगर का अवार्ड श्रीमती शशि नेगी को दिया गया जिन्होंने लाखों है निगाह में जिंदगी की राह मे, अजीब दास्तां है ये कहां शुरू कहां ख़तम तथा लग जा गले फिर हंसी रात हो ना हो के गाने गाकर सबको मंत्रमुग्ध् किया।

इस मौके पर सभी महिलाओं द्वारा आरती गायन, मंगल गीत और तत्पश्चात एक-दूसरे को इस मंच से खुशहाली की बधाइयां दी गई। उनके  मंगलमय जीवन का आशीष भी दिया गया ।महिलाओं द्वारा दी गई प्रस्तुति बहुत अधिक सराही गई तथा अगले वर्ष फिर इसी प्रकार से मिलने का वादा कर तीज महोत्सव की समाप्ति की गई।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...