सोमवार, 26 अगस्त 2019

सोने ने बनाया रिकार्ड, 40 हजार के पार पहुंचा 

सोने ने बनाया रिकार्ड, 40 हजार के पार पहुंचा



एजेंसी


नई दिल्ली।दि सराफा बाजार में सोने की कीमतों ने सोमवार को नया रिकॉर्ड बनाया। सोने का भाव पहली बार 40 हजार के पार चला गया है। वहीं चांदी की कीमतों में भी तेजी देखने को मिली और यह 45 हजार के पार चला गया। सोने की कीमतों में बढ़ोतरी अमेरिका और चीन में जारी व्यापार युद्ध के कारण कीमतों में तेजी बनी गई। 


सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सुबह 11 बजे सोने की कीमत ने 39 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर लिया था।  इस दौरान सोने के भाव में 550 रुपये यानी करीब 1.45 फीसदी की तेजी आई और यह 39,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। दोपहर 1.30 बजे यह 40 हजार प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करते हुए देखा गया। 

सोने के अलावा चांदी के भाव में 670 रुपये यानी 1.48 फीसदी की तेजी देखने को मिली और यह 45,275 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा था।

चीन ने अमेरिका से आयातित 75 अरब डॉलर की वस्तुओं पर एक सितंबर और 15 दिसंबर से अतिरिक्त आयात शुल्क लगाने की घोषणा की थी। इस हालात में दुनियाभर में निवेशक सहमे हुए हैं और वह सुरक्षित निवेश की ओर रुख कर रहे हैं। निवेशकों की नजर में सोना सुरक्षित निवेश का सबसे अच्छा और भरोसेमंद जरिया है। 

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...