स्वाधीनता दिवस सप्ताह को मैड संग बच्चों ने किया पर्यावरण संरक्षण
देहरादून। दून के पर्यावरण संरक्षण एवं रिस्पना-बिंदाल नदियों के पुनर्जीवन पर काम कर रहे संगठन मेकिंग ए डिफरेंस बाए बीईंग द डिफरेंस मैड के माध्यम से शहर के करीब दो हजार बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस सप्ताह को पर्यावरण संरक्षण को समर्पित सप्ताह के रूप में मनाया।
मैड की ओर से विभिन्न छात्र-छात्राओं को कागज का बैग बनाने का प्रशिक्षण दिया गया जिससे पालीथीन/प्लास्टिक बैग की उपयोगिता समाप्त की जा सके। इसके अतिरिक्त मैड द्वारा कई बच्चों को पुराने कपड़ों के बैग कैसे बनाए जा सकते हैं उसका भी प्रशिक्षण दिया गया।
गौर हो कि कागज के बैंग दृढ़ रहते हैं और इनका उपयोग कई बार किया जा सकता है। इनकी बनावट की वजह से यह प्लास्टिक के कैंसरकारी तत्वों से भी मुक्त होते हैं। इसके अतिरिक्त मैड ने बच्चों को ऐसा माध्यम दिया जिससे वे खुद को पर्यावरण संरक्षण के बारे में न केवल सैद्वांतिक तौर से बल्कि जमीनी स्तर पर भी जोड़ सकें। इसी के तहत मैड द्वारा बच्चों के साथ वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया जिसके तहत बच्चों ने स्वयं पौधे रोपे और मैड के स्वयंसेवियों ने इसके लिए उनकी सहायता की।
कार्यक्रम मंे कसीगा स्कूल, एसजीआरआर स्कूल सहस्त्रधारा रोड और ईसी रोड, जेबी इंटरनेशनल स्कूल और फर्जर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
मैड की ओर से आर्ची बिष्ट, आदर्श त्रिपाठी, सम्मानिका रावत, शार्दुल असवाल, कौशल पांडेय, प्रगति और श्रेया ने भूमिका निभाई।
सोमवार, 19 अगस्त 2019
स्वाधीनता दिवस सप्ताह को मैड संग बच्चों ने किया पर्यावरण संरक्षण
मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी
मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...
-
माईगव हेल्पडेस्क पर डिजिलाकर सेवाओं का उपयोग व्हाट्सएप उपयोगकर्ता $91 9013151515 पर केवल नमस्ते या हाय या डिजिलाकर भेजकर कर सकते है चैटबाट...
-
तेल को बार-बार गर्म करना खतरनाक री-हीट करने से तेल में विषैले पदार्थ की मात्रा बढ़ जाती है प0नि0डेस्क देहरादून। तेल भारतीय पाक शैली का प्रम...
-
जिला रेडक्रास का नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लोगों को मिला स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधि वितरण का लाभ संवाददाता देहरादून। ज़िला रेडक्रास शाखा दे...