सोमवार, 19 अगस्त 2019

स्वाधीनता दिवस सप्ताह को मैड संग बच्चों ने किया पर्यावरण संरक्षण

स्वाधीनता दिवस सप्ताह को मैड संग बच्चों ने किया पर्यावरण संरक्षण

देहरादून। दून के पर्यावरण संरक्षण एवं रिस्पना-बिंदाल नदियों के पुनर्जीवन पर काम कर रहे संगठन मेकिंग ए डिफरेंस बाए बीईंग द डिफरेंस मैड के माध्यम से शहर के करीब दो हजार बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस सप्ताह को पर्यावरण संरक्षण को समर्पित सप्ताह के रूप में मनाया।
मैड की ओर से विभिन्न छात्र-छात्राओं को कागज का बैग बनाने का प्रशिक्षण दिया गया जिससे पालीथीन/प्लास्टिक बैग की उपयोगिता समाप्त की जा सके। इसके अतिरिक्त मैड द्वारा कई बच्चों को पुराने कपड़ों के बैग कैसे बनाए जा सकते हैं उसका भी प्रशिक्षण दिया गया। 
गौर हो कि कागज के बैंग दृढ़ रहते हैं और इनका उपयोग कई बार किया जा सकता है। इनकी बनावट की वजह से यह प्लास्टिक के कैंसरकारी तत्वों से भी मुक्त होते हैं। इसके अतिरिक्त मैड ने बच्चों को ऐसा माध्यम दिया जिससे वे खुद को पर्यावरण संरक्षण के बारे में न केवल सैद्वांतिक तौर से बल्कि जमीनी स्तर पर भी जोड़ सकें। इसी के तहत मैड द्वारा बच्चों के साथ वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया जिसके तहत बच्चों ने स्वयं पौधे रोपे और मैड के स्वयंसेवियों ने इसके लिए उनकी सहायता की।
कार्यक्रम मंे कसीगा स्कूल, एसजीआरआर स्कूल सहस्त्रधारा रोड और ईसी रोड, जेबी इंटरनेशनल स्कूल और फर्जर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
मैड की ओर से आर्ची बिष्ट, आदर्श त्रिपाठी, सम्मानिका रावत, शार्दुल असवाल, कौशल पांडेय, प्रगति और श्रेया ने भूमिका निभाई।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...