यूपीजैई एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार
एसो० के अध्यक्ष ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से मांगा न्याय
प०नि० संवाददाता
देहरादून। उत्तराखंड पावर जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन ने अवर अभियंता से सहायक अभियंता के रिक्त पदों पर प्रोन्नति किये जाने को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से न्याय की गुहार लगायी है।
एसोसिएशन के केन्द्रीय अध्यक्ष जीएन कोठियाल ने मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को भेजे पत्र में अवगत कराया है कि यूपीसीएल में अवर अभियंताओं की प्रोन्नति पिछले तीन वर्षों से अपेक्षित है एवं प्रबन्धन द्वारा बेवजह रोकी गयी है। उन्होंने बताया कि मार्च 2019 को प्रबन्ध निदेशक से प्रोन्नति की प्रार्थना की गयी थी जिस पर उन्होंने राजस्व वसूली का समय होने के कारण प्रोन्नति अप्रैल माह में किये जाने का वादा किया था। पुनः अनुरोध करने के बाद उन्होंने आचार संहिता समाप्ति के बाद प्रोन्नति की बात कही।
एसोसिएशन द्वारा पुनः अनुरोध करने पर एमडी महोदय ने 30 जून तक प्रोन्नति आदेश जारी करने की बात कही पर आदेश निर्गत नहीं किये। पुनः महोदय से इस विषय में वार्ता की जिस पर एमडी महोदय ने पुनः आश्वाशन दिया पर प्रोन्नति नहीं की गयी।
ऊर्जा सचिव महोदया के आदेश पर 17/7/19 को एसोसिएशन के साथ वार्ता में प्रबन्ध निदेशक महोदय ने न्यायालय में वाद लम्बित होने की बात कही।
केन्द्रीय अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि 2004-05 में कोई भी वाद न्यायालय में लम्बित नहीं है। इस वर्ष के कुछ अवर अभियंताओं की प्रोन्नति हो चुकी है एवं उसी निरन्तरता में वर्तमान में रिक्त सहायक अभियंताओं के पदों पर प्रोन्नति की जानी है।
केन्द्रीय अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से प्रोन्नति मामले में यूपीसीएल प्रबन्धन को निर्देश जारी करते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगायी है, जिससे कि अवर अभियंता संवर्ग अपनी पूरी शक्ति से प्रदेश के विकास में यथाशक्ति अपना योगदान दे सके।