शुक्रवार, 13 सितंबर 2019

21 सितम्बर से आयोजित होगी कुमाऊं मंडल की सेना में भर्ती

21 सितम्बर से आयोजित होगी कुमाऊं मंडल की सेना में भर्ती



इस दौरान आधारकार्ड में पंजीकृत मोबाइल फोन अपने साथ में रखें
प0नि0संवाददाता
बनबसा। बनबसा में 21 सितम्बर से आयोजित कुमाऊं मंडल की आर्मी भर्ती के लिए समय सारणी निर्धारित कर दी गई है। सेना भर्ती पिथौरागढ़ के निदेशक ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि 21 सितम्बर से आर्मी क्षेत्र बनबसा चम्पावत में आरम्भ होने वाली सेना भर्ती के प्रथम दिन 21 सितम्बर को जनपद पिथौरागढ़ की डीडीहाट, पिथौरागढ़ तथा बेरीनाग तहसील के अभ्यर्थियों की भर्ती की जायेगी। उन्होंने कहा है कि 22 सितम्बर को जनपद पिथौरागढ़ के ही मुनस्यारी, धारचूला, देवलथल, गंगोलीहाट, गणाईगंगोली, थल, कनालीछीना तथा बंगापानी तहसील की भर्ती होगी।
पिथौरागढ़ सेना भर्ती सेन्टर के निदेशक ने कहा है कि 23 सितम्बर को चम्पावत जनपद की तहसील पाटी, लोहाघाट, बाराकोट, मां पूर्णागिरि तथा तहसील चम्पावत के अभ्यर्थियों की भर्ती की जायेगी। उन्होंने कहा है कि 24 सितम्बर को बागेश्वर जनपद की सभी तहसीलों की भर्ती होगी तथा 25 सितम्बर को अल्मोड़ा की तहसील चौखुटिया, सल्ट, रानीखेत एवं भिक्यासैण, 26 सितम्बर को जनपद अल्मोड़ा की ही तहसील द्वाराहाट, अल्मोड़ा, सोमेश्वर, जैती तथा भनौली एवं 27 सितम्बर को नैनीताल की तहसील कौश्याकुटोली, बेतालघाट, नैनीताल एवं धारी तथा 28 सितम्बर को नैनीताल जनपद की ही तहसील हल्द्वानी, रामनगर, कालाढुंगी एवं लालकुआं के अभ्यर्थियों की भर्ती होगी। उन्होंने कहा है कि 29 सितम्बर को उधमसिंह नगर की तहसील काशीपुर, जसपुर, बाजपुर एवं किच्छा तथा 30 सितम्बर को जनपद उधमसिंह नगर के खटीमा, गदरपुर एवं सितारगंज तहसील की भर्ती की जायेगी।
उन्होंने कहा है कि सेना भर्ती में विभिन्न जनपदों से प्रतिदिन 3600 से 4000 हजार अभ्यर्थियों के प्रतिभाग करने की संभावना है। पिथौरागढ़ के सेना भर्ती अधिकारी ने कहा है कि समय सारणी के अनुसार जनपद के अभ्यर्थी सेना भर्ती रैली में ससमय प्रतिभाग कर सकते हैं। सेना भर्ती के निदेशक ने अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि वे भर्ती रैली के दौरान आधारकार्ड में पंजीकृत मोबाइल पफोन अपने साथ में रखें, क्योंकि आधार कार्ड नम्बर को सत्यापित करते समय पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर प्राप्त ओटीपी नम्बर को सत्यापित किया जा सके।
उन्होंने अभ्यर्थियों को रैली के दौरान नशीले पदार्थाे का सेवन न करने तथा अभ्यर्थी के पास नशीला पदार्थ पाये जाने या नशे की हालत में पाये जाने पर संबंधित अभ्यर्थी का पंजीकरण निरस्त किया जायेगा।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...