शुक्रवार, 27 सितंबर 2019

99 रुपये में पूरे साल मच्छरों से सुरक्षा!

99 रुपये में पूरे साल मच्छरों से सुरक्षा!



बीमार पड़े तो मिलेगा इलाज का पूरा खर्च
सिर्फ 99 रुपये में मच्छरों के काटने से होने वाली 7 खतरनाक बीमारी से सुरक्षा कवर
एजेंसी
नई दिल्ली। एयरटेल पेमेट्स बैंक और एचडीएफसी ईआरजीओ जनरल इंश्योरेंस कंपनी साथ मिलकर मोस्किटो डिसीज प्रोटेक्शन पॉलिसी लेकर आई हैं। इस पॉलिसी के तहत एयरटेल पेमेंट्स बैंक के कस्टमर्स को सिर्फ सालाना 99 रुपये में मच्छरों के काटने से होने वाली 7 खतरनाक बीमारी जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, जापानी एन्सेफलाइटिस, काला-अजार, लसीका फाइलेरियासिस (एलिफेंटियासिस) और जीका वायरस से सुरक्षा कवर मिलेगा। इन बीमारियों की गंभीरता को समझते हुए कंपनी ने यह पॉलिसी लॉन्च की है।
बता दें कि दुनियाभर में जितने भी संक्रामक रोग है उनमें 17 फीसदी सिर्फ मच्छर के काटने से होते हैं। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के आंकड़ो के मुताबिक साल 2015 में मलेरिया ने दुनियाभर 4,38,000 लोगों की जान ली। वहीं सिर्फ भारत में 2015 में डेंगू के 99,913 केस दर्ज कराए गए। डेंगू, मलेरिया के अलावा मच्छर के काटने से चिकनगुनिया, जापानी एन्सेफलाइटिस, काला-अजार, लसीका फाइलेरियासिस (एलिफेंटियासिस) और जीका वायरस जैसी खतरनाक बीमारियां भी होती है।
मॉस्किटो डिसीज प्रोटक्शन पॉलिसी एचडीएफसी ईआरजीओ के 'वॉलेट इंश्योरेंस पॉर्टफोलियो' का एक हिस्सा है। इसके तहत मच्छरों से होने वाली 7 खतरनाक बीमारियों के लिए एयरटेल पेमेंट्स बैंक के कस्टमर्स को 99 रुपये में इंश्योरेंस कवर दिया जाएगा।
पॉलिसी के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति 24 घंटे से कम समय के लिए भी हॉस्पिटल में भर्ती होता है तो उसका खर्च भी इस पॉलिसी के तहत कवर किया जाएगा। इसके अलावा ऐसे लेबर हैं जो डेली वेजेस पर काम करते हैं। अगर वो बीमारी के चलते एक दिन पर काम पर न जाए तो उनके पैसे काट लिए जाते हैं।
इस प्रोटेक्शन प्लान के तहत ऐसे लोगों को फाइनेंशियल सुरक्षा प्रदान की जाएगी। अगर कोई व्यक्ति बीमारी के चलते काम पर हॉस्पिटल में भर्ती है तो इस पॉलिसी के तहत उसे उसकी दिन की मजदूरी जितना पैसा भी दिया जाएगा।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...