अमर भारती जाग्रत जन संस्थान ने शिक्षकों का सम्मान किया
प०नि०संवाददाता
देहरादून। अमर भारती जागृत जन संस्था ने शिक्षक दिवस के उपलक्ष में शिक्षकों को सम्मानित किया। खासकर उनका जो शिक्षक अपना अमूल्य समय गरीब बच्चों को पढ़ाने में योगदान देते हैं।
अमर भारती जागृत जनसत्ता में संस्था में अतिथि के रूप में श्रीमती रमनप्रीत कौर उपस्थित रहीं। रमनप्रीत कौर एक समाजसेवी है जोकि देहरादून में गरीब बच्चों की हर पल मदद करती है और हाल ही में उनको इंदौर में आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया जो उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है और 2018 में श्री नारी सम्मान से भी उन्हें उत्तराखंड के मेयर सुनील उनियाल गामा द्वारा सम्मानित किया गया।
इस दौरान भाजपा के पार्षद सुखबीर भटोला भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में श्रीमती पूजा चौहान, आयुषी पोखरेल, दीक्षा कश्यप, शिवांगी गुप्ता, खुशी राणा, भावना थापा, अध्यक्ष सागर छेत्री,उपाध्यक्ष संदीप कश्यप, भूपेंद्र भारती, मथुरा थपलियाल, सर्वेश त्रिपाठी, नवीन झा, आशीष लखेरा, सूरज शर्मा, विपिन राणा, संतोष कुमार, आशीष बिंजोला, शुभम प्रदीप जिंदल आदि उपस्थित थे।
गौर हो कि संस्था क्षेत्र में निरंतर कार्य करती रहती है जैसे कि स्वच्छता अभियान, वृक्ष लगाना, महिला सशक्तिकरण, निशुल्क शिक्षा, धर्म जागरण आदि। संस्था का उद्देश्य समाज में जागृति लाना है।