बसपा द्वारा मृतकों के परिजनों को मुआवजे की मांग को लेकर ज्ञापन
प0नि0संवाददाता
देहरादून। बहुजन समाज पार्टी द्वारा जहरीली शराब के सेवन से मृतकों के परिवारों को मुआवजा दिए जाने के संबंध में जिला अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन प्रेषित किया गया।
गौर हो कि शहर के बीचोबीच पथरिया पीर में जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की जान चली गई। इसके अलावा जहरीली शराब के सेवन से और भी लोग सरकारी अस्पताल में भर्ती है जिसको लेकर राजनीतिक दलों और जनमानस में रोष व्याप्त है। इससे पूर्व भी हरिद्वार में जहरीली शराब पीने से 40 से 50 लोगों की मौतें हुई थी।
बसपा का कहना था कि प्रदेश में जब त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों से पूर्व महीने भर से प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में अवैध शराब का जखीरा पकड़ा गया। ऐसे में पथरिया पीर की घटना दुखद है। बसपा ने आरोप लगाया कि सरकार, पुलिस प्रशासन व आबकारी विभाग शराब माफियाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हुई है।
बहुजन समाज पार्टी ने मांग की है कि पथरिया पीर में जहरीली शराब पीने से मरे मृतक परिवारों को सरकार मुआवजा दे और अवैध शराब तस्करों को तत्काल गिरफ्रतार कर कड़ी सजा दे ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा ना हो।
इस दौरान जिला प्रभारी उदयवीर शर्मा, रमेश कुमार, पवन दधवाल, जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, जिला महासचिव सत्येंद्र चोपड़ा, जिला सचिव खुशीराम, रविंद्र सिंह, साक्षी आदि उपस्थित रहे।