ब्लू माउंटेन्स `द मॉडर्न स्कूल ' के प्रांगण में दो दिवसीय मेले शुरूवात
प०नि०संवाददाता
देहरादून। माउंटेन्स `द मॉडर्न स्कूल ' के प्रांगण में दो दिवसीय मेले शुरूवात हो गई है। मुख्य अतिथि विशाल डोभाल पूर्व राज्यमंत्री ने रिबन काट कर मेले का शुभ आरम्भ किया ।
बंता दें कि इस मेले में क्राफ्ट का सामान एवं घरेलू औरतों द्वारा बनाये गए हेंडीक्राफ्ट के सामान की प्रदर्शनी लगाई गई है ।जिसमें 30-35 स्टाल शामिल हैं। अनेक प्रकार के स्थानीय व्यंजनों के भी स्टाल लगाये गए हैं ।
आयोजकों का कहना है कि लोगो में भारी मात्रा में आकर उनका उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी तरह लोगों का प्यार और विश्वास मिलता रहेगा, ऐसी उम्मीद है।