रविवार, 22 सितंबर 2019

जहरीली शराब बनाने वालों पर कठोर कार्यवाही की जायेः हमारी जनमंच पार्टी

जहरीली शराब बनाने वालों पर कठोर कार्यवाही की जायेः हमारी जनमंच पार्टी



संवाददाता
देहरादून। हमारी जनमंच पार्टी ने जहरीली शराब से मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा दिए जाने तथा अवैध शराब बनाने वालों पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने की प्रदेश सरकार से मांग की है।  
जनमंच के अध्यक्ष मनमोहन लखेड़ा ने कहा कि प्रदेश में अवैध शराब बनाने वालांे पर कठोर कार्यवाही न होने से अब तक कई सौ लोगों की जाने जा चुकी है। सरकार को पिछले वर्ष हुयी हरिद्वार की घटना से सबक लेते हुए अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करनी चाहिए थी लेकिन कठोर कार्यवाही न होने की वजह से देहरादून के पथरियापीर में 6 लोगों की मौत से इस घटना की पुनरावृत्ति हो गयी।
 उन्होंने कहा कि अगर सरकार तथा आबकारी विभाग समय से यदि अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाई करता तो ऐसी दुखद त्रासदी ना होती। उन्होंने कहा कि गत वर्ष तीर्थ नगरी हरिद्वार में अवैध व कच्ची शराब से सैकड़ों लोगांे की जानें गयी थी लेकिन फिर भी प्रदेश मंे जहरीली शराब का बिकना पुलिस एवं आबकारी विभाग की नाकामी को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि राजधानी में इस प्रकार की घटना घटित होने से उत्तराखंड प्रदेश का नाम पूरे देश में शर्मसार हो गया है।
लखेड़ा ने कहा कि इस घटना के बाद प्रदेश सरकार निचले स्तर के कर्मचारी पर कार्रवाई कर खानापूर्ति कर रही है जबकि बड़े और जिम्मेदार अधिकारियों पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। उन्होंने कहा कि जहरीली शराब बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की गई होती तो आज इतनी बड़ी दुखःद घटना घटित ही ना होती और लोगों को मौत के मुंह से बचाया जा सकता था।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...