जिलाधिकारी से की पर्यावरणविद डॉ सोनी ने मुलाकात
संवाददाता
नई टिहरी। टिहरी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाओं में नियुक्त पीठासीन अधिकारी के प्रशिक्षण लेने पहुचे वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने जिलाधिकारी डॉ वी षणमुगम से मुलाकात की।
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण ले रहे कर्मचारियों के लिए उपस्थिति के समय ही तीन कूपन जिसमे चाय, नास्ता व भोजन की निःशुल्क व्यवस्था की हैं वो तारीफेकाविल हैं। वृक्षमित्र ने उनकी इस पहल की सराहना करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी को बधाई दी। साथ ही उन्होंने ने अपने द्वारा पौधों को विशेष खास दिवसों पर भावनाओ से जोड़कर पौधरोपण के संबंध में बताया।
डा० सोनी ने कहा कि पौधों का रोपण मित्र के रूप में हो इसके लिए मेरा पेड़-मेरा दोस्त अभियान चलाकर जन जन को जागरूक व प्रेरित कर रहा हुं। जिलाधिकारी डॉ वी षणमुगम ने डा सोनी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यो की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए बधाई दी।
जिलाधिकारी से मुलाकात में राजेंद्र कैंतुरा,संजय नौटियाल, प्यार सिंह पोखरियाल, अरविंद भट्ट आदि मौजूद थे।