मंगलवार, 3 सितंबर 2019

कांग्रेसियों ने दून मेडिकल कॉलेज के निदेशक को ज्ञापन

कांग्रेसियों ने दून मेडिकल कॉलेज के निदेशक को ज्ञापन

समस्याओं के समाधान की मांग की

संवाददाता

देहरादून। देहरादून महानगर कांग्रेस के कांग्रेसजनों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में राजकीय दून मेडिकल काॅलेज के निदेशक डाॅ0 स्याना से मुलाकात कर महानगर की स्वास्थ्य समस्याओं से सम्बन्धित ज्ञापन सौंपते हुए समस्याओं के समाधान की मांग की।

स्वास्थ्य निदेशक को सौंपे ज्ञापन में कांग्रेसजनों ने कहा कि देहरादून महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू का भारी प्रकोप जारी है तथा महानगर के एकमात्र राजकीय चिकित्सालय राजकीय दून मेडिकल काॅलेज में डेंगू से पीडित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। मरीजों की संख्या के हिसाब से चिकित्सालय में चिकित्सक, चिकित्सकीय स्टाॅफ एवं दवाओं की कोई व्यवस्था नहीं है। आपातकालीन सेवा मात्र एक चिकत्सक के भरोसे चल रही है तथा डेंगू के मरीजों को चिकित्सालय से प्लेटलेट्स भी उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। ब्लड टेस्ट, सिटी स्कैन, एम.आर.आई., अल्ट्रासाउण्ड के दाम काफी बढ़ा दिये गये हैं जो आम गरीब मरीजों की पकड से बाहर होते जा रहे हैं। वर्तमान दामों में आयुष्मान कार्ड धारक गरीब लोगों का उपचार नहीं हो पायेगा तथा जिन लोगों के पास उक्त सुविधा नहीं है उन्हें भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

लालचन्द शर्मा ने कहा कि बरसाती मौसम में होने वाली बीमारियों विशेषकर डेंगू जैसी जानलेवा बीमारी को मद्देनजर रखते हुए चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं चिकित्सकीय स्टाॅफ व दवाओं की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ प्लेटलेट्स की समुचित व्यवस्था की जाय। साथ ही ब्लड टेस्ट, सिटी स्कैन, एम.आर.आई., अल्ट्रासाउण्ड के दाम घटाये जांय। चिकित्सालय में विकलांग सर्टिफिकेट बनाने में भी लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है अतः विकलांग सर्टिफिकेट बनाने की प्रक्रिया सरल की जाय। उन्होंने मोर्चरी की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करवाये जाने, हाॅस्पिटल में मृतकों के लिए निःशुल्क एम्बुलेंस सुविधा उपलबध कराये जाने, दून मेडिकल काॅलेज में नई सिटी स्कैन मशीन की व्यवस्था किये जाने तथा बन्द पडी लिफ्ट को सुचारू कराये जाने की भी मांग की।

निदेशक डाॅ0 स्याना ने प्रतिनिधिमण्डल को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही अस्पताल में चिकित्सकों एवं चिकित्सकीय कर्मचारियों की बैठक बुलाकर सुविधायें सुचारू करवाये जाने तथा डंेगू बीमारी व स्वाईन फ्लू की समीक्षा के साथ ही आयुष्मान योजना के लिए चिकित्सक की नियमित नियुक्ति की जायेगी।

प्रतिनिधिमण्डल में पूर्व विधायक राजकुमार, जिलाध्यक्ष संजय किशोर, पीसीसी सदस्य राजेश शर्मा, पार्षद हरि भट्ट, रमेश कुमार मंगू, नीनू सहगल, अर्जुन सोनकर, सुमित्रा ध्यानी, निखिल कुमार, पूर्व पार्षद रईस अहमद, डाॅ0 प्रतिमा सिंह, डाॅ0 अपूर्वा सिंह, डाॅ0 सत्यव्रत त्यागी, अरूण शर्मा, मधुसूदन सुन्द्रियाल, नागेश रतूडी, उदयवीर मल्ल, राजेश चैधरी, राजेन्द्र खन्ना, आकाश राणा आदि शामिल थे।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...