फुटबॉल स्टेडियम में उगाए 300 पेड़, लोग टिकट लेकर मैच देखने के बजाय पेड़ देखने आ रहे
एजेंसी
वियना। धरती पर हरियाली इतनी दुर्लभ होती जा रहे हैं कि वो दिन दूर नहीं, जब पेड़ देखने के लिए लोग प्रदर्शनी में जाया करेंगे। किसी खास जगह पर ढेर सारे पेड़ लगाए जाएंगे और लोग टिकट लेकर सिर्फ ये देखने आएंगे कि पेड़ आखिर होते कैसे हैं।
ऑस्ट्रिया के 49 साल पुराने वर्दरसी स्टेडियम ने इसी सोच के साथ बेहद अनोखा और आगाह करने वाला कदम उठाया है। 1960 से इस मैदान पर फुटबॉल मैच होते रहे हैं, लेकिन अब यहां मैच नहीं होंगे।
मैदान के बीचों-बीच करीब 300 पेड़ लगाए गए हैं। अब स्टेडियम में लोग मैच नहीं, पेड़ों की प्रदर्शनी देखने आया करेंगे। पेड़ देखने का टिकट लगेगा। ऐसा इसलिए किया गया ताकि यहां आने वाले लोग पेड़ों की अहमियत समझ सकें।
स्टेडियम में विभिन्न तरह के पेड़ लगाए गए जिनमें एल्डर, एस्पेन, व्हाइट विलो, हॉर्नबीम, फील्ड मेपल और आम ओक जैसे पेड़ शामिल हैं।
ये पेंसिल स्केच 1970 में मैक्स पींटनर ने बनाया था। इसी स्केच और स्केच के साथ दिए गए संदेश को थीम मानते हुए वर्दरसी स्टेडियम की पेड़ प्रदर्शनी के प्रोजेक्ट मैनेजर क्लॉस ने काम किया है।
प्रदर्शनी देखने आज यानी रविवार से स्टैंड्स खोले जा रहे हैं। एक बार में 30 हजार लोग स्टैंड्स में आ सकते हैं। इन पेड़ों से हर साल करीब 78 हजार पाउंड ऑक्सीजन भी मिलेगी।