सोमवार, 16 सितंबर 2019

मुख्यमन्त्री के झारखण्ड दलाली प्रकरण की जाँच कब: मोर्चा

सीरियल अटैक की चौथी कड़ी में स्वयं मुख्यमन्त्री के झारखण्ड दलाली प्रकरण की जाँच कब: मोर्चा


- गौसेवा आयोग अध्यक्ष बनाने की एवज में 25 लाख का था मामला।
- कुटुम्ब के रिश्वत/डील मामलों के स्टिंग ने प्रदेश को किया था शर्मशार।
- परिजनों/रिश्तेदारों के खातों में हुआ था दलाली का पैसा टान्सफर।
-अपर पुलिस महानिदेशक से की गयी थी मोर्चा द्वारा जाँच की माँग।
प०नि० संवादाता


देहरादून। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने बयान जारी कर कहा कि मुख्यमन्त्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत के बयान ''भ्रष्टाचार है तो तुरन्त बतायें'' की कड़ी में मोर्चा द्वारा सीरियल अटैक किये जाने की घोषणा की गयी थी।
उक्त मामले में चैथा अटैक करते हुए नेगी ने कहा कि मुख्यमन्त्री त्रिवेन्द्र रावत द्वारा झारखण्ड प्रदेश प्रभारी रहते हुए एक भाजपा कार्यकर्ता को गौसेवा आयोग का अध्यक्ष बनवाये जाने की एवज में 25 लाख रूपया लगभग बाकायदा परिजनों एवं रिश्तेदारों के खातों में ट्रांस्फर हुआ, जिसकी पुष्टि सी0एम0  रावत के सोशल मीडिया एकाउण्ट से हुई थी। उक्त मामले को लेकर एक समाचार चैनल  के सी0ई0ओ0 द्वारा सार्वजनिक तौर पर सोशल मीडिया में प्रसारित/प्रचारित किये गये तथा इनके कुटुम्ब से जुडे अवैध डील/दलाली के स्टिंग वीड़ियो भी देश भर में प्रसारित किये गये, जिससे प्रदेश की छवि को धब्बा लगा।
मोर्चा  द्वारा 05.02.2019 को उक्त स्टिंग वीड़ियो एवं मुख्यमन्त्री द्वारा की गयी भाजपा कार्यकर्ता से दलाली के मामले में कार्यवाही को लेकर अपर पुलिस महानिदेशक, लाॅ एण्ड आर्डर को भी ज्ञापन सौंपा था, लेकिन दबाव के कारण आज तक मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई।
मोर्चा सी0एम0  त्रिवेन्द्र से माँग करता है कि वे स्वयं व अपने कुटुम्ब के दलाली/स्टिंग मामले में कब कार्यवाही करेंगे !

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...