शनिवार, 28 सितंबर 2019

मुख्यमन्त्री शराब माफियाओं से यारी/डील का खुलासा कब करेंगेः मोर्चा 

सीरियल अटैक-6
मुख्यमन्त्री शराब माफियाओं से यारी/डील का खुलासा कब करेंगेः मोर्चा 



- सुप्रीम कोर्ट के आदेश को माफियाओं के हित में किया गया था दरकिनार 
- सत्ता संभालते ही राज्य मार्ग को किया गया था जिला मार्ग घोषित
- लोक निर्माण विभाग का जिम्मा भी है सीएम त्रिवेंद्र के पास
संवाददाता
विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने बयान जारी कर कहा कि मुख्यमन्त्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के बयान 'भ्रष्टाचार है तो तुरन्त बतायें' की कड़ी में मोर्चा द्वारा सीरियल अटैक किये जाने की घोषणा की गयी थी।
उक्त मामले में छठवां अटैक करते हुए नेगी ने कहा कि त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करते ही मात्र 15-20 दिन के भीतर शराब माफियाओं को लाभ पहुंचाने के लिए रातों-रात राज्य मार्ग को जिला मार्ग घोषित कर दिया, जबकि राज्य मार्गों पर शराब की दुकानों पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी थी, लेकिन जिन शराब माफियाओं की बदौलत मुख्यमंत्री पद नसीब हुआ, उनका एहसान उतारने के लिए सीएम त्रिवेंद्र रावत, जिनके पास लोक निर्माण विभाग का जिम्मा भी है, ने दिनांक 08/04/17 को माफियाओं के हक में आदेश जारी कर दिया। नेगी ने कहा कि प्रदेश की जनता अपने हक हकूक के लिए परेशान है लेकिन ऐसी फुर्ती जनमानस के लिए जीरो टालरेंस के महानायक ने कभी नहीं दिखाई।
मोर्चा सीएम से मांग करता है कि शराब माफियाओं से यारी/डील की दास्तान कब जगजाहिर करोगे!


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...