बुधवार, 11 सितंबर 2019

मुख्यमन्त्री त्रिवेन्द्र व अन्य घोटालेबाजों की सी0बी0आई0 जाँच को लेकर मोर्चा ने घेरी तहसील

मुख्यमन्त्री त्रिवेन्द्र व अन्य घोटालेबाजों की सी0बी0आई0 जाँच को लेकर मोर्चा ने घेरी तहसील
प०नि० संवादाता
विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमन्त्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व अन्य घोटालेबाजों की सी0बी0आई0 जाँच कराने को लेकर मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में तहसील घेराव कर प्रधानमन्त्री को सम्बोधित ज्ञापन एस0डी0एम0 विकासनगर कौस्तुभ मिश्र को सौंपा।
नेगी ने कहा कि उत्तराखण्ड प्रदेश के मुख्यमन्त्री  त्रिवेन्द्र रावत के सैकड़ों करोड़ रूपये के खनन, शराब, ढैंचा बीज, काली कमाई से सम्पत्ति अर्जित करने आदि तमाम घोटालों के सम्बन्ध में मोर्चा द्वारा पूर्व में कई बार राजभवन व पी0एम0ओ0 को शिकायती पत्र प्रेषित किये गये, जिनके पुख्ता साक्ष्य भी संलग्नकों के रूप में प्रेषित किये गये थे, लेकिन आज तक इन प्रकरणों पर सी0बी0आई0 जाँच तो दूर, कोई कार्यवाही तक नहीं हुई। श्री त्रिवेन्द्र रावत के खानदान के भ्रष्टाचार के स्टिंग वीड़ियो पूरे देश में वायरल हो रहे हैं, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही।
उक्त के साथ-साथ प्रदेश के सैकड़ों करोड़ का एन0एच0आर0एम0, एन0एच0-74, आपदा, छात्रवृत्ति आदि तमाम घोटाले, जिनमें प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा नेताओं की संलिप्तता है, आज तक इसकी भी सी0बी0आई0 जाँच नहीं करायी गयी।
हैरानी की बात यह है कि वर्ष 2016 में तत्कालीन हरीश रावत सरकार को उखाड़ फेंकने में राजभवन द्वारा बगैर साक्ष्यों एवं परीक्षण कराये रातों-रात सी0बी0आई0 जाँच की सिफारिश कर दी, उक्त मामले में दिलचस्प पहलू यह है कि दिनांक 25.03.2016 को मात्र एक विधायक की शिकायत पर मात्र एक सप्ताह में यानि 02.04.2016 को सी0बी0आई0 जाँच की सिफारिश करना तथा 05.05.2016 को फिर उस मामले में शुद्धिपत्र जारी करना बहुत गम्भीर मामला है। इस प्रकरण में प्रदेश सरकार द्वारा दिनांक 15.05.2016 को उक्त नोटिफिकेशन, (सी0बी0आई0 जाँच विषयक) को वापस लिए जाने की कार्यवाही कर तत्कालीन मुख्य सचिव द्वारा दिनांक 20.05.2016 को डी0ओ0पी0टी0, भारत सरकार को प्रेषित किया गया, लेकिन बावजूद इसके, आज भी सी0बी0आई0 जाँच जारी है।
घेराव/प्रदर्शन में  मोर्चा महासचिव आकाश पवार, दिलबाग सिंह, विजयराम शर्मा, दिलबाग सिंह, डाॅ0 ओ0पी0 पंवार, ओ0पी0 राणा, गजपाल रावत, विनोद गोस्वामी, जयन्त चैहान, मौ0 इस्लाम, मौ0 आशिफ, फतेह आलिम, विक्रम पाल, सुशील भारद्वाज, अंकुर चैरसिया, श्रवण ओझा, सुभाष शर्मा, शेर सिंह, सतीश गुप्ता, आशीष खड़का, जाबिर हसन, मामराज सिंह, प्रवीण शर्मा पीन्नी, इदरीश, मौ0 गालिब, चैधरी अमन, आरिफ, सलीम मिर्जा, दिनेश राणा, अशोक डंडरियाल, नरेन्द्र नेगी, विनोद रावत आदि थे।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...