पर्यावरण संरक्षण के लिए कपड़ों के थेलों का वितरण
पर्यावरण संरक्षण के क्रम में प्लास्टिक के उत्पादों का प्रयोग न करने और इनके विकल्प के रूप मे कपड़े के थैलों को किया गया वितरण
संवाददाता
देहरादून। समाजसेवी यशवीर आर्य द्वारा पर्यावरण संरक्षण के क्रम में प्लास्टिक के उत्पादों का प्रयोग न करने और इन उत्त्पादों के विकल्प के रूप मे कपड़े के थैलों को वितरण करने की अनूठी पहल की गई ।
स्वयं के हाथों से बुने कपड़े के थैले बांटकर जनमानस को इन्हें प्रयोग के लिये प्रदान किए गए। हाथों से बुने कपड़े के थैले बांटने के कार्यक्रम के लिए सभी लोग गैरसैण राजधानी निर्माण अभियान, धरना स्थल हिन्दी भवन के सामने एकत्र हुए। जहां से सभी ने अपने-अपने वाहनों से लाल पुल के पास सब्जी-फल बाजार के लिए प्रस्थान किया।
लाल पुल के पास सब्जी-फल बाजार में सभी ने यशवीर आर्य के नेतृत्व में लोगों को कपड़े के थैले प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अनूठे प्रयास को जागरूक बनो, आवाज उठाओ संस्था की रचनाधर्मिता की कोशिश से संभव हुआ।
कार्यक्रम के तहत कपड़े के थैले बांटकर नागरिकों को जागरूक किया गया व उनसे प्लास्टिक त्यागने का अनुरोध किया गया। फल-सब्जी विक्रेताओं के साथ साथ सब्जी-फल खरीदने आए ग्राहकों ने भी कार्यक्रम को खूब सराहा व खुद भी कार्यक्रम में भागीदारी की।
कार्यक्रम में मनोज ध्यानी, मदन सिंह भंडारी, वीरेन्द्र सिंह रावत, रविन्द्र प्रधान, विजय सिंह रावत, प्रवीण गुसांई, राकेश चन्द्र सती, राजेन्द्र सिंह नेगी, सोहन सिंह रावत, चतुर सिंह नेगी, सुशील कुमार त्यागी, अरविंद गुप्ता आदि उपस्थित रहे।