शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2019

31 अक्टूबर के बाद बंद हो जाएंगे 7 करोड़ मोबाइल नंबर

31 अक्टूबर के बाद बंद हो जाएंगे 7 करोड़ मोबाइल नंबर



एजेंसी
नई दिल्ली। अगर आप एयरसेल और डिशनेट यूजर्स हैं तो आपका नंबर 31 अक्टूबर के बाद बंद हो जाएगा। अपने नंबर पर सेवा जारी रखने के लिए जरूरी है कि 31 अक्टूबर से पहले अपने नंबर को दूसरे नेटवर्क पर पोर्ट करवा लें। ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान में करीब 70 मिलियन (7 करोड़) एयरसेल के यूजर्स हैं। अगर इन्होंने तय तारीख से पहले नंबर पोर्ट नहीं करवाया तो इनका नंबर अचानक से बंद हो जाएगा।
रिलायंस जियो ने 2016 में टेलीकॉम की दुनिया में कदम रखा था। दो साल तक स्ट्रगल करने के बाद एयरसेल ने 2018 के शुरुआती दिनों में ही अपना ऑपरेशन बंद कर दिया। बाद में एयरसेल ने ट्राई का दरवाजा खटखटाया और उसके यूजर्स को अडिशनल यूपीसी (यूनिक पोर्टिंग कोड) की सुविधा दी गई, ताकि यूजर्स सर्विस का लाभ जारी रख सकें। ट्राई ने साफ कर दिया है कि एयरसेल यूजर्स के पास नंबर पोर्ट करने के लिए 31 अक्टूबर तक आखिरी मौका है। इसके बाद नंबर बंद हो जाएगा और वे पोर्ट भी नहीं करवा पाएंगे।
2018 में जब एयरसेल ने अपना ऑपरेशन बंद किया था, उस समय उसके 90 मिलियन (9 करोड़) यूजर्स थे। ट्राई के डेटा के मुताबिक 28 फरवरी 2018 से 31 अगस्त 2019 के बीच केवल 19 मिलियन (1.9 करोड़) एयरसेल यूजर्स ने ही मोबाइल नंबर पॉर्टेबिलिटी को अपनाया है। बाकी के करीब 70 मिलियन (7 करोड़) यूजर्स के पास एयरसेल का ही नंबर है, जिनके पास यह आखिरी मौका है।
2018 में जब एयरसेल का ऑपरेशन बंद हो गया था, उस समय कंपनी कोशिश की थी कि उसका मर्जर आरकाम के साथ हो जाए, लेकिन रेग्युलेटरी अप्रूवल्स की वजह से ऐसा नहीं हो पाया था। टेलिकॉम की दुनिया में कॉम्पिटिशन बढ़ जाने की वजह से बाद में आइडिया का वोडाफोन में मर्जर हो गया। जिस समय एयरसेल का संचालन बंद हुआ था उसके यूजर्स की संख्या सरकारी बीएसएनएल से ज्यादा थी। तमिलनाडु जैसे राज्यों में यह सबसे आगे था।
एयरसेल और वायरलेस डिशनेट के कस्टमर्स आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, असम, बिहार, दिल्ली, जम्मू एंड कश्मीर, कोलकाता, मुंबई, नॉर्थ ईस्ट, ओडिशा पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश (ईस्ट) और वेस्ट बंगाल सर्कल में हैं, जिनके पास नंबर पोर्ट करवाने का आखिरी मौका 31 अक्टूबर तक है। उसके बाद नंबर पोर्ट करवाना संभव नहीं होगा।
वर्तमान में अगर आप एयरसेल के यूजर्स हैं तो एयरटेल के 2जी और 3जी नेटवर्क को मैन्युअली सलेक्ट कर सेवा का लाभ उठाएं। अगर आप नेटवर्क सर्विस में जाकर नेटवर्क सलेक्ट नहीं करते हैं तो फोन में कोई सिग्नल नहीं दिखाई देगा।
मैन्युअली नेटवर्क सलेक्ट करने के बाद मैसेज में जाकर टाइप करें पोर्ट। उसके बाद अपना एयरसेल मोबाइल नंबर टाइप करें और 1900 पर भेज दें। कुछ मिनट में आपके नंबर पर यूनिक पोर्टिंग कोड आएगा। आप जिस टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर की सेवा लेना चाहते हैं, उसके स्टोर पर जाएं और यूपीसी कोड की मदद से आपका नंबर दूसरे नेटवर्क में पोर्ट हो जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया में करीब एक सप्ताह का समय लगता है।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...