आनलाइन वेरिफाइ करें- कहीं पैनकार्ड फर्जी तो नही!
देश में बढ़ती फ्रॉड की घटनाओं के बीच फर्जी पैन कार्ड बनने का खतरा हो गया है। चूंकि पैन कार्ड बैंक खातों में इस्तेमाल होता है, इसलिए फर्जी पैन कार्ड से धांधली होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।
एजेंसी
नई दिल्ली। पैनकार्ड बतौर आईडी प्रूफ इस्तेमाल किया जाता है और नया बैंक खाता, डीमैट खाता खुलवाने या म्युचुअल फंड आदि खरीदने के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता होती है। पैन कार्ड आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है और यह एक 10-डिजिट का अल्फान्यूमैरिक आईडी कार्ड होता है। खासकर आयकर भरने के दौरान पैन कार्ड अनिवार्य होता है।
देश में बढ़ती फ्रॉड की घटनाओं के बीच फर्जी पैन कार्ड बनने का खतरा पैदा हो गया है। चूंकि पैन कार्ड बैंक खातों में इस्तेमाल होता है, इसलिए फर्जी पैन कार्ड से धांधली होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। इसलिए पैन कार्ड फर्जी तो नहीं है, यह पता करना जरुरी हो गया है। बता दें कि पैन कार्ड की सत्यता ऑनलाइन ही आसानी से पता की जा सकती है। इसके लिए लोगों के आयकर विभाग ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाना होगा।
आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाने के बाद वहां सीधी तरफ ऊपर 'वेरीफाई योर पैन डिटेल्स' के लिंक पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद यूजर से उसके पैन कार्ड की डिटेल्स, जैसे पैन नंबर, पैन कार्ड होल्डर का पूरा नाम, उसकी जन्मतिथि आदि की जानकारी ली जाएगी। ये जानकारी भरने के बाद पोर्टल पर मैसेज आएगा कि भरी गई जानकारी आपके पैन कार्ड से मैच करती हैं या नहीं। इस तरह आप आसानी से पैन कार्ड की सत्यता का पता लगा सकते हैं।
कई संगठनों जैसे बैंक या अन्य सरकारी निकायों द्वारा को भी एक साथ कई पैन कार्ड की सत्यता जांची जाती है। इसके लिए इन बैंक या सरकारी निकायों द्वारा खुद को बल्क पैन वेरिफकेशन एजेंसी के तौर पर ई-फाइलिंग पोर्टल पर खुद को रजिस्टर कराना होगा। इसके बाद इकट्ठे भी पैन कार्ड की सत्यता जांची जा सकती है।