सोमवार, 21 अक्टूबर 2019

दीवाली पर न करे बारूद की सामग्री का प्रयोगः वृक्षमित्र

दीवाली पर न करे बारूद की सामग्री का प्रयोगः वृक्षमित्र



संवाददाता
थौलधार। वृक्षमित्र डा0 त्रिलोक चंद्र सोनी मतगणना पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त मतगणना हेतु थौलधार पहुंचे। जहां उन्होंने कंडीसौड़ छाम में भागीरथी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दीपावली पर पटाखे व बारूद की सामग्री के प्रयोग न करने के संबंध में छात्र-छात्राओं से एक गोष्ठी के माध्यम से संवाद किया। उन्होंने पटाखों व बारूद की सामग्री के प्रयोग न करने की अपील करने के साथ अपनी स्थानीय परम्पराओं के आधार पर दीपावली मनाने का अनुरोध किया। बताते चले मतगणना में डा0 सोनी की ड्यूटी सांय तीन बजे से हैं। ड्यूटी में जाने से पहले उन्होंने छात्र-छात्राओं को अपने अनुभवों से लाभान्वित किया।
    छात्रों को सम्बोधित करते हुए डा0 त्रिलोक चंद सोनी ने कहा इस प्राकृतिक शांत वातावरण में जीव-जंतु, पशुपक्षी, तथा छोटे बच्चे व वृद्धजन पटाखों के आवाज से डरते व विचिलित होते हैं। यही नही बारूद का धुआं वातावरण में फैलने से स्वांस, आखों, चर्म रोग की बीमारी हो सकती हैं। इससे बचने के लिए हमे बारूद की सामग्री का प्रयोग नही करना चाहिए ताकि हम स्वस्थ रहने के साथ वातावरण भी शुद्ध रह सके। हमे अपनी खुशी के साथ अन्य प्राणियों की पीड़ा भी समझना होगा। 
     प्रधानाचार्य जयेंद्र सिंह भंडारी ने छात्रों से वृक्षमित्र डा0 सोनी से सीख लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमारा सौभाग्य हैं डा0 सोनी हमारे विद्यालय में आकर पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण तथा मित्र के रूप में एक पौधा लगाने की बात बता रहें है। 
अभिभावक संघ के अध्यक्ष भागचंद रमोला ने कहा डा0 सोनी का मेरा पेड़ मेरा दोस्त की मुहिम बहुत ही प्रेरणादायक हैं। हमे भी एक पौधा दोस्त बनाकर लगाना चाहिए ताकि हमारे आने वाले पीढ़ी के लिए स्वच्छ आबोहवा बना रहे। छात्रों ने प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने व पॉलीथीन, पटाखे के प्रयोग न करने की शपथ भी ली। 
कार्यक्रम में सुमन प्रसाद बिजल्वाण, दिनेश कुमार, गिरीश रावत, गोपाल मोहन, बृजलाल शाह, सुनीता गुसाईं, मोनिका नौटियाल, आशीष भंडारी, देवांश खंडूड़ी, अनुरुद्ध गुसाईं, निकिता रावत, अक्षता खंडूड़ी, शिक्षा भट्ट, अंशिका राणा, अनामिका गुसाईं, जयेंद्र भंडारी, भागचंद रमोला ने अपने विचार रखे।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...