एकआई-17 हेलिकॉप्टर हादसाः मामले में एयरफोर्स के 6 अधिकारियों पर गाज, 2 का होगा कोर्ट मार्शल
एकआई-17 चॉपर मामले में दो अधिकारियों का कोर्ट मार्शल होने की जानकारी रक्षा विभाग के सूत्रों ने दी है। इस मामले में कुछ 6 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
एजेंसी
नई दिल्ली। रक्षा विभाग के सूत्रों ने जानकारी दी है कि एकआई-17 चॉपर मामले में दो अधिकारियों का कोर्ट मार्शल होगा और चार अधिकारियों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि यह मामला एमआई-17 हेलिकॉप्टर क्रैश से जुड़ा हुआ है। जिसे एक गलती के चलते भारतीय वायुसेना की मिसाइल से ही निशाना बना दिया गया था।
यह घटना 27 फरवरी की है। जब भारत के पाकिस्तान में की गई बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों के साथ भारत के लड़ाकू विमानों की डॉग फाइट चल रही थी। इसी मामले में रक्षा सूत्रों के मुताबिक भारतीय एयर फोर्स के 6 अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की ख़बर सामने आई है। इन 6 में से 2 अधिकारियों के कोर्ट मार्शल की ख़बर है।
बता दें डप-17 हैलीकॉप्टर क्रैश के मामले में कोर्ट ऑफ इन्क्यॉरी चल रही है। पिछले महीने एक आदेश जारी कर श्रीनगर एयरबेस के सीनियर ऑफिसर का इसी जांच के मद्देनज़र ट्रांसफर कर दिया गया था। 27 फरवरी को जब आसमान में भारत और पाकिस्तान के जेट एक दूसरे के खिलाफ गरज रहे थे तो उस वक्त रूस निर्मित एमआई-17 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था और इसमें सवार छह लोग मारे गए थे।
इससे एक दिन पहले ही भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्म्मद के आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर पर हवाई हमला किया था। बता दें कि इस हैलीकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स भी अभी तक बरामद नहीं हो सका है। वायुसेना ने शक जताया है कि जिस गांव में ये हैलीकॉप्टर क्रैश हुए वहीं के स्थानीय लोगों ने इसे चुरा लिया है।
पाकिस्तानी वायुसेना ने 27 फरवरी को कश्मीर में भारतीय सेना के प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की असफल कोशिश की थी। सूत्रों ने बताया कि कोर्ट ऑफ इनक्वायरी के तहत खासकर कई लोगों की भूमिका की जांच हो रही थी। इनमें वे लोग भी थे, जिनके हाथों में एयर डिफेंस सिस्टम का नियंत्रण था। हेलीकॉप्टर सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का निशाना बना था।