सोमवार, 21 अक्टूबर 2019

जीओ ने लॉन्च किए तीन नए प्लान

जीओ ने लॉन्च किए तीन नए प्लान, नॉन जियो कॉलिंग के लिए अब एफयूपी




रिलायंस जियो ने एक बार फिर से तीन नए प्लान लॉन्च किए हैं। इसे कंपनी ने आल इन वन का नाम दिया  है। इन प्लान में नॉन जियो कॉलिंग के लिए 1000 मिनट्स दिए गए हैं, लेकिन इसमें डेटा ज्यादा है


एजेंसी

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने तीन नए अनलिमिटेड प्लान लॉन्च कर दिए हैं। इसे आल इन वन प्लान कहा जा रहा है।  हाल ही में कंपनी ने आईयूसी का हवाला दे कर शान जीओ यूजर्स पर कॉलिंग के लिए पैसे लेने का ऐलान किया था। इसके लिए कंपनी ने कुछ आईयूसी टाप अप भी लॉन्च किए थे लेकिन अब कंपनी ने कहा है कि इसे सिंपल करते हुए तीन नए प्लान लाए जा रहे हैं। 


ये तीनों नए प्लान के साथ ज्यादा डेटा दिया जाएगा और अनलिमिटेड नॉन जियो कॉलिंग भी होगी लेकिन यह पहले की तरह अनलिमिटेड कॉलिंग नहीं है लेकिन इन पैक्स में महीने भर के लिए 1000 मिनट ही नॉन जियो यूजर्स को कॉल कर पाएंगे। इसे अनलिमिटेड के साथ एफयूपी लगाना भी कहते हैं।


222 रुपये का प्लान: ये 28 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान है। इसके तहत जियो से जियो फ्री कॉलिंग है और 2GB डेटा हर दिन मिलेगा‌ लेकिन जियो से दूसरे नेटवर्क पर 1000 मिनट ही कॉल कर सकते हैं।


333 रुपये का प्लान: ये दो महीने वैलिडिटी का प्लान है और इसके तहत भी हर दिन 2GB डेटा मिलेगा। इस प्लान में भी जियो टु जियो फ्री कॉलिंग है। जियो टु नॉन जियो हर महीने 1000 मिनट मिलेंगे‌


444 रुपये का प्लान: इसकी वैलिडिटी तीन महीने की होगी और हर दिन 2GB डेटा मिलेगा। इस प्लान में भी जियो टु जियो फ्री कॉलिंग होगी जबकि नॉन जियो के लिए हर महीने 1000 मिनट दिए जाएंगे।




मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...