जीओ फोन का दिवाली गिफ्ट, 699 रुपए में फोन
एजेंसी
नई दिल्ली। दिवाली ऑफर के दौरान जियोफोन कंपनी की वेबसाइट से लिया जा सकेगा। इस फोन के साथ यूजर्स को 99 रुपए का रीचार्ज भी कराना होगा और यह प्लान महीने भर वैलिड रहेगा।
रिलायंस ग्रुप की जियो फेस्टिव सीजन में खास दिवाली ऑफर लाई है। कंपनी इस वन टाइम डील के तहत महज 699 रुपए में ग्राहकों को 4जी फोन मुहैया कराएगी। जियोफोन 1500 रुपए में मिलता है, पर इस ऑफर के तहत जियो इसे 699 रुपए में देगी। यानी ग्राहकों को सीधे तौर पर 800 रुपए की बचत होगी, वह भी बगैर किसी शर्त के।
सबसे अच्छी बात है कि इसके लिए पुराने फोन को बदलने (एक्सजेंच) की जररूत नहीं होगी। हालांकि यह ऑफर सीमित वक्त के लिए लागू रहेगा। कंपनी के मुताबिक यह दशहरा से दिवाली तक चलेगा, जबकि यूजर्स को जियो की तरफ से कुल 1500 रुपए तक के दिवाली गिफ्ट्स भी दिए जाएंगे।
दिवाली के बाद जब यह ऑफर समाप्त होगा, तब जियोफोन की कीमत फिर से 1500 रुपए हो जाएगी। कंपनी के मुताबिक जियोफोन यह खास कीमत बाजार में मौजूदा 2जी फीचर फोन्स के काफी कम है। कंपनी के अनुसार जो ग्राहक जियो से दिवाली 2019 ऑफर के जरिए जुड़ेंगे (नए कस्टमर्स), वे 700 रुपए तक के डेटा बेनेफिट्स पा सकेंगे। शुरुआती सात रिचार्ज में ग्राहक को 99 रुपए का डेटा कंपनी की ओर से अतिरिक्त दिया जाएगा।
दिवाली ऑफर के दौरान जियोफोन कंपनी की वेबसाइट से लिया जा सकेगा। वैसे इस फोन के साथ यूजर्स को 99 रुपए का रीचार्ज भी कराना होगा और यह प्लान महीने भर वैलिड रहेगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने इस बारे में कहा कि जियोफोन दिवाली गिफ्ट के जरिए हम 1500 रुपए का निवेश कर इकनॉमिक पिरामिड से हर नए शख्स को इंटरनेट इकनॉमी में लेकर आ रहे हैं।