कुमाऊं में संचालित हो रही सुरक्षा मियाद निकली 91 पुरानी रोडवेज बसें
सूचना अधिकार के अन्तर्गत नदीम उद्दीन को उपलब्ध सूचना से हुआ खुलासा
प0नि0संवाददाता
काशीपुर। उत्तराखंड परिवहन निगम (रोडवेज) यात्रियोें के जीवन को खतरे में डालकर यात्रा करा रहा हैै। सूचना अधिकार के अन्तर्गत निगम ने स्वीकार किया है कि उसके द्वारा अकेले कुमाऊं मण्डल, काठगोदाम के मण्डलीय कार्यालय के अन्तर्गत 8 डिपोें में से 5 डिपों में 91 पुरानी बसेें संचालित है जिनकी सुरक्षा मियाद पूर्ण हो चुकी है।
काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन (एडवोकेट़) ने उत्तराखंड परिवहन निगम से पुरानी सुरक्षा मियाद निकली बसांे तथा 10वर्ष से अधिक पुरानी संचालित बसों की सूचना मांगी थी। इसके उत्तर में मण्डलीय प्रबंधक (तकनीकी), उत्तराखंड परिवहन निगम कुमाऊं मण्डल, काठगोदाम एम0के0पन्त ने अपनेे पत्रांक 1014 दिनांक 28 अगस्त से सूचना उपलब्ध करायी है।
उपलब्ध सुरक्षा मियाद पूर्ण हो चुकी पुरानी बसों की सूचना के अनुसार उत्तराखंड परिवहन निगम के कुमाऊं मण्डल के अन्तर्गत 91 पुरानी बसेे संचालित हैै जिसमें सर्वाधिक 23 काठगोदाम डिपो, 21 हल्द्वानी डिपो, 18 रामनगर डिपोे, 17 काशीपुर डिपो तथा 12 बसेें रूद्रपुर डिपो के अन्तर्गत संचालित है। उपलब्ध सूचना के अनुसार 10 वर्ष से अधिक पुरानी दो बसेें हल्द्वानी डिपोे के अन्तर्गत संचालित है।
कुमाऊं मण्डल के 8 डिपो में 164 बसेें 05 वर्ष से अधिक पुरानी संचालित है जिसमें सर्वाधिक 44, रूद्रपुर डिपो, 41 काठगोदाम डिपो, 32 हल्द्वानी डिपो, 26 काशीपुर डिपो, 15 रामनगर डिपो, 03 अल्मोड़ा, 02 रानीखेत तथा 1 बस भवाली डिपो के अन्तर्गत संचालित हैै।
सूचना के अनुसार कुमाऊं मण्डल के 8 डिपोे मेें केवल 224 बसेें ही 5 वर्ष से कम पुरानी संचालित हैै। इसमें सर्वाधिक 41-41 बसेें काठगोदाम डिपो तथा हल्द्वानी डिपो के अन्तर्गत, 37 बसेें अल्मोड़ा डिपोे, 33 बसेें रामनगर डिपो, 26 बसेें भवाली डिपोे, 24 बसेें रानीखेेत डिपोे, 12 बसेें रूद्रपुर तथा 10 बसेें काशीपुर डिपो के अन्तर्गत संचालित हैै।
नदीम कोे मण्डलीय प्रबंधक (तकनीकी) टनकपुर द्वारा अपनेे पत्रांक 540 दिनांक 24 अगस्त से उपलब्ध सूचना के अनुसार टनकपुुर क्षेत्र के अन्तर्गत सुरक्षा मियाद पूरी हो चुकी कोई बस संचालित नहीं है लेकिन 05 वर्ष सेे पुरानी 76 बसेें संचालित हैै जिसमें 68 बसेें टनकपुर डिपोे में, 04 बसे लोहाघाट डिपो में तथा 09 बसेे पिथौरागढ़ डिपो में संचालित है।
टनकपुर क्षेत्र में 135 बसेे 05 वर्ष से कम पुरानी संचालित हैै जिसमें 50 बसेें टनकपुर डिपों, 26 बसेें लोहाघाट डिपो तथा 59 बसे पिथौैरागढ़ डिपो के अन्तर्गत संचालित है।