मंगलवार, 8 अक्टूबर 2019

मुख्यमन्त्री ने अपने नामांकन में छिपायी ढैंचा पी0आई0एल0: मोर्चा

सीरियल अटैक (सात): मुख्यमन्त्री ने अपने नामांकन में क्यों छिपायी ढैंचा पी0आई0एल0: मोर्चा

- विधान सभा नामांकन 2017 में नहीं दर्शायी पी0आई0एल0 सं0 70/2015

- ढैंचा बीज घोटाले को लेकर पी0आई0एल0 थी लम्बित।

-  उच्च न्यायालय ने 24.04.2017 को लिस्ट करने के दिए थे निर्देश

संवाददाता

विकासनगर। मोर्चा कार्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि मुख्यमन्त्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के बयान ''भ्रष्टाचार है तो तुरन्त बतायें'' की कड़ी में मोर्चा द्वारा सीरियल अटैक किये जाने की घोषणा की गयी थी।

उक्त मामले में सातवाँ अटैक करते हुए नेगी ने कहा कि त्रिवेन्द्र रावत द्वारा विधानसभा चुनाव 2017 के अपने नामांकन पत्र में कहीं भी ढैंचा बीज घोटाले से जुड़ी जनहित याचिका सं0 70/2015 का कहीं भी उल्लेख नहीं किया। उक्त ढैंचा बीज घोटाले के पर्दाफाश को लेकर उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की गयी थी तथा नामांकन के समय भी उक्त याचिका लम्बित थी तथा 20.07.2015 को मा0 न्यायालय ने प्रतिवादी को काउंटर एफीडेविट फाईल करने के आदेश पारित किये थे।

नेगी ने कहा कि त्रिवेन्द्र सिंह रावत को ढैंचा बीज घोटाले में गठित त्रिपाठी जाँच आयोग की रिपोर्ट में भ्रष्टाचार का दोषी पाया गया था। न्यायालय ने अपने आदेश दिनांक 28.02.2017 के द्वारा मामले काउंटर एफीडेविट जमा करने हेतु 24.04.2017  की तिथि नियत की थी।

मोर्चा ने हैरानी जतायी कि अगर ढैंचा बीज घोटाले का नामांकन पत्र में जिक्र होता तो भाजपा का शीर्ष नेतृत्व कभी भी रावत को सी0एम0 नहीं बनाता।

मोर्चा सी0एम0 से मांग करता है कि घोटाले में योजित पी0आई0एल0 के बारे में जनता को बतायें।

पत्रकार वार्ता में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, मौ0 असद, ओ0पी0 राणा, प्रवीण शर्मा पीन्नी आदि थे।

मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...