शनिवार, 5 अक्टूबर 2019

पासवर्ड सेट करने में लोग करते हैं गलतियां

पासवर्ड सेट करने में लोग करते हैं गलतियां



न्यूज डेस्क 
देहरादून। इंटरनेट पर काम करने वालों को सुरक्षा के लिए हर जगह पासवर्ड लगाना अनिवार्य हो गया है। ई-मेल आईडी का पासवर्ड, एटीएम का पिन, फोन का पैटर्न लॉक। इन चीजों को सुरक्षित रखना ज़रूरी है। कभी-कभी इन पासवर्ड्स को याद रखना मुश्किल हो जाता है। कॉल्स, मेसेजेस, फोटोज़ और विडियोज़ स्टोर करने के अलावा अब मोबाइल फोन बैंक की ज़िम्मेदारियां भी निभाता है। इन सब वजहों से उसमें लॉक लगाकर रखना एक ज़रूरत बन गया है। 
पहले लोगों के पास सिर्फ एक जीमेल, याहू या रेडिफ का अकाउंट होता था, जिसका पासवर्ड वे आसानी से याद कर लेते थे। वहीं अब एक ही व्यक्ति की कई आईडी होती हैं, सुरक्षा के मद्देनज़र वह सबके पासवर्ड भी अलग रखता है। इसका फायदा यह होता है कि अगर भूल-चूक से एक आईडी हैक हो जाए तो दूसरी सुरक्षित रहे। पर्सनल व ऑफिशियल ईमेल आईडी, फेसबुक, लिंक्डइन, एटीएम, नेट बैंकिंग, ध्यान दिया जाए तो ऐसी तमाम चीज़ें निकल आएंगी, जिनके पासवर्ड याद रखना अनिवार्य है।  
एक पासवर्ड में एल्फाबेट्स के साथ ही नंबर्स और सिंबल्स का भी प्रयोग किया जाता है। ऐसे पासवर्ड याद रखने में मुश्किल हो सकती है पर यह उसे सिक्योर रखने का बहुत सुरक्षित तरीका भी है। मान लीजिए कि आप कहीं पासवर्ड सेट कर रहे हैं और आपके आसपास कोई है तो वह इतनी विविध चीज़ों को एक बार में नहीं पकड़ पाएगा। वहीं अगर पासवर्ड आसान होगा तो उसे एक बार में समझा जा सकता है। आजकल ऑनलाइन पासवर्ड चेकर्स बता देते हैं कि किसी पासवर्ड की स्ट्रेंथ स्ट्रॉन्ग है या वीक। इस मामले में यह ध्यान रखें कि पासवर्ड की स्ट्रेंथ विभिन्न माध्यमों के लिए अलग भी हो सकती है।
हर जगह एक ही पासवर्ड सेट करने से बचना चाहिए। इन टिप्स से आप अपने विभिन्न अकाउंट्स को सुरक्षित रख सकते हैं। ठ्ठ जिंदगी में थोड़ी प्राइवेसी भी ज़रूरी होती है। अपने ऑनलाइन बैंकिंग और सोशल मीडिया अकाउंट्स के पासवर्ड्स को किसी के साथ शेयर न करें। कभी देना भी पड़े तो काम हो जाने के बाद उसे बदल दें। अपने नाम, सगे-संबंधियों के नामों या जन्मतिथि को कभी भी पासवर्ड न बनाएं। इन्हें समझना बेहद आसान होता है। कॉम्प्लेक्स पासवर्ड रखने से दूसरे उसे हैक नहीं कर पाएंगे पर उसे इतना भी कठिन न बनाएं कि आपको ही याद रखने में परेशानी होने लगे। कोई ऐसा पासवर्ड सेट करें, जो सिर्फ आपको पता हो, वह कोई ऐसा नाम या तारीख भी हो सकता है, जिसके बारे में दूसरों को जानकारी न हो।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...