इन बातों पर ध्यान दिया तो पूजा-पाठ का फल तुरंत मिलेगा
पं0 चैतराम भट्ट
देहरादून। हर व्यक्ति अपने धर्म और आस्था के अनुसार पूजा-पाठ करता हैं। खासकर हिंदू धर्म में पूजा-पाठ का काफी महत्व हैं। पूजा-पाठ करने से मन को शांति मिलती है जिससे व्यक्त् िके भीतर सकारात्मक उर्जा में वृद्वि होती है। समृद्वि एवं उन्नति मिलती है लेकिन पूजा करते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान देना चाहिए।
अब सवाल उठता है कि पूजा-पाठ करते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? तो ध्यान रहे कि घर में मंदिर पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए और संभव हो तो वह लकड़ी से बना हो। मंदिर के आसपास साफ सफाई अवश्य होनी चाहिए। मंदिर शौचालय के पास बिल्कुल ना बना हो। मंदिर के आसपास जूते-चप्पल भी ना रखें।
इसके अलावा मंदिर का रंग हल्का पीला या नारंगी हो और मंदिर में हल्की पीली लाइट का प्रयोग होना चाहिए। घर के मंदिर में हलके पीले रंग का या लाल रंग का वस्त्र बिछाएं। मंदिर में भगवान गणपति और महालक्ष्मी की प्रतिमा अवश्य रखे।
साथ ही अपने इष्ट और अपने कुल गुरु का चित्र अवश्य रखें। मंदिर में एक तांबे के लोटे में गंगाजल भरकर रखें। भजन कीर्तन हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ मुंह करके किए जाने चाहिए। अन्य किसी दिशा में किए गए भजन कीर्तन मन में उत्साह नहीं ला पाते हैं।
इन बातों का ख्याल रखकर यदि आप पूजा पाठ करेंगे तो निश्चित तौर पर उसका आपको फल मिलेगा।