मंगलवार, 8 अक्टूबर 2019

रावण के मुंह से निकले आखिरी शब्द!

रावण के मुंह से निकले आखिरी शब्द!
न्यूज डेस्क
देहरादून। भगवान राम के हाथ जब लंका पति रावण का वध हुआ था तो उसने मरने से पहले लक्ष्मण को कुछ बातें बताई थीं। रावण ने अपने आखिरी शब्दों में अपनी गलतियों का जिक्र किया था। रावण के मुख से निकले वो आखिरी शब्द आज भी लोगों की जिंदगी में एकदम फिट बैठते हैं।
अपने सारथी, दरबान, खानसामे और भाई से दुश्मनी मोल मत लीजिए। वे कभी भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। खुद को हमेशा विजेता मानने की गलती मत कीजिए, भले ही हर बार तुम्हारी जीत हो।
हमेशा उस मंत्री या साथी पर भरोसा कीजिए जो तुम्हारी आलोचना करती हो। साथ ही अपने दुश्मन को कभी कमजोर या छोटा मत समझिए, जैसा कि हनुमान के मामले में भूल हूई।
यह गुमान कभी मत पालिए कि आप किस्मत को हरा सकते हैं। भाग्य में जो लिखा होगा उसे तो भोगना ही पड़ेगा। ईश्वर से प्रेम कीजिए या नफरत, लेकिन जो भी कीजिए पूरी मजबूती और समर्पण के साथ।
जो राजा जीतना चाहता है, उसे लालच से दूर रहना सीखना होगा वर्ना जीत मुमकिन नहीं। राजा को बिना टाल-मटोल किए दूसरों की भलाई करने के लिए मिलने वाले छोटे से छोटे मौके को हाथ से नहीं निकलने देना चाहिए।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...