बुधवार, 30 अक्तूबर 2019

तीन पहियों वाला अजूबा स्कूटर लेकर आई यामाहा

तीन पहियों वाला अजूबा स्कूटर लेकर आई यामाहा



यामाहा कंपनी ने टोक्यो मोटर शो 2019 में आगे लगे दो पहिये वालेइस स्कूटर को शोकेस किया। यह स्कूटर 3सीटी के कॉन्सेप्ट पर आधारित है। 
एजेंसी
नई दिल्ली। टू व्हीलर कंपनी यामाहा ने हाल में तीन पहियों वाला स्कूटर ट्रीसिटी300 पेश किया है। इसमें फ्रंट में दो पहिये लगे हैं। इससे स्कूटर भीड़ में बिल्कुल दिखता है। कंपनी ने अर्बन मोबिलिटी को ध्यान में रखते हुए इसे खासतौर पर डिजाइन किया गया है। कंपनी ने टोक्यो मोटर शो 2019 में इस स्कूटर को शोकेस किया। यह स्कूटर 3ब्ज् के कॉन्सेप्ट पर आधारित है। हालांकि यामाहा की तरफ से इस स्कूटर के स्पेसिफिकेशंस या कीमत के बारे में अभी ऑफिशियली कोई जानकारी नहीं दी है।
इसमें 292सीसी का इंजन, लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक, 4-वॉल्व, सिंगल सिलिंडर,एसओएचसी टाइप इंजन है। स्कूटर का वजन 239 किलोग्राम और फ्यूल टैंक की क्षमता 13 लीटर है। खबर है कि यह स्कूटर तीन रंगों में उपलब्ध होगी। कंपनी ने कहा है कि यह स्कूटर ट्राईसिटी फैमिली का सबसे हल्का वाहन है। यह लंबे सफर पर और हाइवे पर चलाने के लिए एक शानदार सवारी है।


 


 


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...