आयोग ने अधिशासी अभियंता को लगाई फटकार: मोर्चा
- सहिया के झझरेड स्थित लोनिवि के करोड़ों रुपए का है गड़बड़झाला
- अधिशासी अभियंता को घोटाले में महारत हासिल, लेकिन आरटीआई का ज्ञान नहीं
- बिना तथ्य जांचें अपील निस्तारित करने का है मामला
- आयोग ने दिए अधिशासी अभियंता को पुनः अपील सुनने के निर्देश
संवाददाता
विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा पिन्नी ने बयान जारी कर कहा कि सहिया, देहरादून स्थित झझरेड सुरक्षा दीवार इत्यादि में लोक निर्माण विभाग द्वारा करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद धरातल पर कोई ठोस कार्य न होने तथा अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत से सरकार को करोड़ों रुपए की चपत लगाने के मामले में प्रवीण शर्मा पिन्नी द्वारा लोक निर्माण विभाग, सहिया से सूचना चाहिए थी, जिस पर लोक सूचना अधिकारी द्वारा बहाना बनाकर इतिश्री कर ली गई थी |
उक्त से असंतुष्ट होकर पिन्नी द्वारा अधिशासी अभियंता /विभागीय अपीलीय अधिकारी धीरेंद्र प्रताप सिंह के समक्ष अपील योजित की थी | अपीलीय अधिकारी द्वारा अपने विभाग के काले कारनामे के भय से भयभीत होकर अपील बिना सुने व कार्रवाई किए निस्तारित कर दी |
उक्त मामले में अपीलीय अधिकारी की कार्यशैली से असंतुष्ट होकर सूचना आयोग का दरवाजा खटखटाया था, जिस पर गंभीरता दिखाते हुए सूचना आयुक्त जेपी ममगई ने दिनांक 18/11/19 को लोक सूचना अधिकारी को निशुल्क सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए|
उक्त मामले में आयोग द्वारा अधिशासी अभियंता धीरेंद्र प्रताप सिंह को चेतावनी देते हुए भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृति न होने, आरटीआई का ज्ञान अर्जित करने व अनुशासनात्मक कार्य करने की भी चेतावनी दी |