हिमाचल में बनी 13 दवाओं समेत देशभर में 35 दवाइयों के सैंपल फेल
सैंपल फेल होने वाली दवाओं में औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में बनने वाली 9 दवाएं शामिल
एजेंसी
नालागढ़ (सोलन)। हिमाचल प्रदेश में बनने वाली दवाएं मानकों पर खरा नहीं उतर रही हैं। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रक संगठन (सीडीएससीओ) के अक्टूबर के ड्रग अलर्ट (क्तनह ।समतज) में देशभर की फेल हुई 35 दवाओं में से हिमाचल प्रदेश के फार्मा उद्योगों की 13 दवाएं हैं। सीडीएससीओ के अक्टूबर (व्बजवइमत) माह में जारी किए गए ड्रग अलर्ट में 35 दवाएं सब स्टैंडर्ड पाई गईं, जिनमें हिमाचल प्रदेश की 13 दवाएं शामिल हैं। सैंपल फेल होने वाली दवाओं में औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ की 9 और सिरमौर की एक, ऊना जिला की एक और कांगड़ा जिले में स्थित दवा फैक्ट्रियों में बनने वाली दवाएं शामिल हैं। देश भर से 1163 दवाओं के सैंपल लिए गए थे।
फेल होने वाली दवाओं में हनुकैम लैबोरेट्रीज मानपुरा बद्दी की एजीथ्रोमाईसिन ओरल सस्पेंशन, बायोजेनेटिक ड्रग्स प्राइवेट लिमिटेड झाड़माजरी बद्दी की आई-ब्रूफेन टैबलेट, पार्क फार्मास्यूटिकल कालूझिंडा बद्दी की मॉक्सीफोर्ड आई-ड्राप, आपास्वामी आक्यूलर डिवाइस प्राइवेट लिमिटेड काठा बद्दी की टोबोटर आई-ड्राप, क्योरटेक स्किन केयर भटौलीकलां बद्दी की बेटामैथासोन डिपरोपायोनेट क्रीम, एलगेन हेल्थकेयर खड़ाखेड़ी कालाअंब सिरमौर की लूलीकोनाजोल क्रीम, विंगस बायोटेक एचपीएसआईडीसी बद्दी की कैलशियम कार्बाेनेट टैबलेट, मेडिका लैब्स ढांग निहली नालागढ़ की एमोक्सीसिलिन एंड पोटाशियम कलवनेट टैबलेट, जीएनबी मेडिका लैब जगातखाना नालागढ़ की सेफिजिम डिस्पेरसिबल टैबलेट, जीएनबी मेडिका लैब्स ढांग निहली नालागढ़ की एमोक्सीसिलिन पोटाशियम कलवनेट विद लैक्टिक एसिड बेसिलस दवा, टाईटेनस फार्मा बाथू हरोली ऊना की मेटफॉरमिन हाईड्राक्लोराईड सस्टेन रिलीज दवा, केयरमैक्स फॉर्मूलेशन इंडस्ट्रियल एरिया संसारपुर टैरेस कांगड़ा का अमिकासिन सल्फेट इंजेक्शन, टैरेस फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रियल एरिया संसारपुर टैरेस कांगड़ा की रैमप्रिल टैबलेट शामिल हैं।
इन दवाओं के सैंपल सीडीएससी सब-जोन इंदौर, सीडीएससीओ नॉर्थ जोन गाजियाबाद, सीडीएससीओ सब-जोन बद्दी, ड्रग्स कंट्रोल ऑफिस रोहतक, सीडीएससीओ हैदराबाद, ड्रग्स कंट्रोल डिपार्टमेंट अरुणाचल प्रदेश से लिए गए हैं। जबकि सीडीटीएल मुंबई, आरडीटीएल चंडीगढ़, सीडीएल कोलकाता, आरडीटीएल गुवाहाटी में सैंपल की जांच की गई है।