इंटरनेट स्पीड में भारत अपने पड़ोसी मुल्कों से पीछे
एजेंसी
नई दिल्ली। इंटरनेट स्पीड की बात की जाये तो भारत आज की तारीख में अपने पडोसी देश पाकिस्तान, श्रीलंका और म्यांमार से भी पीछे हैं। ब्रिटेन की इंटरनेट स्पीड टेस्टर कंपनी ओपनसिग्नल के मुताबिक 4जी डाटा की स्पीड भारत के मुकाबले पाकिस्तान, श्रीलंका और म्यांमार में दोगुनी तेज़ है। ये देश विकसित बाजारों के मामले में भले ही पीछे हो, लेकिन इंटरनेट स्पीड के मामले में ये दुनिया के अग्रणी देशों के करीब हैं।
पहली बड़ी वजह भारत में इंटरनेट यूजर्स के लिए बफरिंग की समस्या आज भी आम है। इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां 4जी से आगे बढ़कर अब 5जी की बात करने लगी हैं। ब्रॉडबैंड के लिए फाइबर-बेस्ड पर आधारित कंपनियां भविष्य में 100 एमबीपीएस स्पीड देने का दावा कर रही हैं। लेकिन हमारे देश में मोबाइल उपभोक्ता 4जी नेटवर्क यूज करने के बावजूद अक्सर इंटरनेट में बफरिंग की समस्या से रूबरू होते है
दूसरी बड़ी वजह भारत में 4जी की औसत स्पीड की बात करें, तो यह आज भी 6.1 एमबीपीएस पर ही है, जबकि दुनिया के बाकी देश इंटरनेट स्पीड के मामले में हमसे कहीं आगे निकल चुके हैं। वैश्विक स्तर पर मोबाइल डाटा स्पीड का ग्लोबल एवरेज 17 एमबीपीएस है।
अमेरिका की इंटरनेट स्पीड टेस्टर कंपनी ऊकला ने दुनिया के 124 देशों की रैंकिंग लिस्ट तैयार की है। इस सूची में भारत को 109वां स्थान मिला है। भारत करीब-करीब इस सूची के अंतिम पायदान के ही करीब दिखता है। ऊकला ने ये आंकड़े दुनिया भर में मौजूद 2जी, 3जी और 4जी तकनीक पर टेस्ट कर अपने निष्कर्ष निकाले हैं। भारत में इंटरनेट डाउनलोडिंग की औसतन स्पीड 9.12 एमबीपीएस है, जो वैश्विक औसत (23.54 एमबीपीएस) से कहीं ज्यादा नीचे है।