सीएम त्रिवेन्द्र को अपने बचाव के लिए कम पड़ेगी वकीलों की फौज: मोर्चा
- चार दर्जन से अधिक विभाग हैं सीएम रावत के पास
- मोर्चा का आरोप-प्रत्यारोप नित नए घोटाले को अंजाम दे रहे सीएम
- सत्ता हटते ही भारी पड़ेगी भ्रष्टाचार की जांच से पार पाना संवाददाता
विकास नगर। मोर्चा कार्यालय में पत्रकार वार्ता करते हुए जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के पास 4 दर्जन से अधिक विभाग हैं तथा इन विभागों में इनके दिशा निर्देशन में नित नए भ्रष्टाचार हो रहे हैं तथा पूर्व में कृषि मंत्री रहते हुए ढैंचा ( Dhencha)बीज घोटाला /भर्ती घोटाला जैसे कीर्तिमान स्थापित किए गए हैं| इन ढाई वर्षों में खनन ,लोक निर्माण विभाग, राजस्व, स्टिंग, स्वास्थ्य, सूचना, जहरीली शराब से हुई मौतों के मामले व तमाम विभागो में जो घोटाले हुए हैं, उनसे पार पाना त्रिवेंद्र के बस में नहीं रहेगा क्योंकि अभी तो सत्ता का कवच व केंद्र सरकार का विशेष कवच इनको सुरक्षा प्रदान किए हुए हैं, लेकिन सत्ता हटते ही इन घोटालों से पार पाना नाकों चने चबाना जैसे होगा ,यहां तक कि प्रदेश के वकीलों की फौजी भी इन घोटालों की पैरवी करने में कम पड़ेगी | नेगी ने कहा कि रावत के खनन माफियाओं से सांठगांठ करने के कारण प्रदेश की जनता को अन्य प्रदेशों के माफियाओं के हाथों लूटने का मामला भी बहुत गंभीर है
पत्रकार वार्ता में मोहम्मद असद, प्रवीण शर्मा पिन्नी, सुशील भारद्वाज आदि थे