सोमवार, 11 नवंबर 2019

युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करेगा निसबड

युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करेगा निसबड



संवाददाता
देहरादून। राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान द्वारा प्रधानमंत्री युवा योजना 2.0 के तहत प्रदेश में युवाओं को उद्यमिता के लिये प्रेरित करने के मकसद से राजकीय पोलोटेक्निक, राजकीय औद्योगिक संस्थान, जन शिक्षण संस्थान तथा उत्तराखण्ड कौशल विकास मिशन के अधिकारियों तथा प्रधानाचार्यों के लिये प्रिंसिपल मीट का आयोजन कौशल विकास के सभागार में किया गया। 
कार्यशाला को बतौर मुख्य अतिथि निसबड के महानिदेशक राजेश अग्रवाल ने विडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुये कहा कि आज के दौर मंे स्वरोजगार एक बेहतर भविष्य विकल्प के तौर पर उभर रहा है यह न केवल स्वयं की आजिविका अर्जित करने का साध्न है अपितु औरों को भी रोजगार उपलब्ध कराने का माध्यम है। प्रधानमंत्री युवा योजना के तहत युवाओं में शिक्षा के साथ-साथ उद्यमिता को अभिप्रेरित कर उन्हें सुखद भविष्य उपलब्ध कराना ही योजना का लक्ष्य है। 
कार्यशाला मंे बतौर मुख्य अतिथि अपर सचिव तकनीकी शिक्षा डा0 अहमद इकबाल ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा युवा वर्ग के लिए दर्जनों प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। युवा वर्ग इन योजनाओं के तहत प्रशिक्षण लेकर नौकरियों की तलाश में जुट जाते है। इसलिए प्रशिक्षणदाता उन्हें स्वरोजगार के लिए भी प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि विभाग और निसबड संयुक्त रूप से योजना को सफल बनाने के लिये प्रयासरत है।
इस मौके पर निसबड की निदेशक डा0 पूनम सिंन्हा ने कहा कि ग्रामीण एवं पिछडे़ क्षेत्रों में उद्यमी प्रतिभाओं की कमी नही है। लेकिन कहीं न कहीं हम लोग ही उनकी पहचान नही कर पाते। उन्होंने बताया कि प्रथमता प्रदेश के देहरादून, उधमसिंह नगर, पौडी गढ़वाल, हरिद्वार जनपदों में पीएम युवा योजना के तहत आईटीआई, पालीटेक्निक व जन शिक्षण संस्थान के साथ मिलकर युवाआंे को स्वरोजगार के प्रति प्रेरित किया जाएगा। आईटीआई एवं पालीटेकनिक के अन्तिम वर्ष के युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए समय-समय पर प्रशिक्षण भी दिये जायेंगे। 
इस मीट में जन शिक्षण संस्थान, एनएसडीसी पार्टनर, राजकीय एवं प्राइवेट आईटीआई व पालीटेक्निक विभिन्न जनपदों से आये 32 प्रतिनिधि, निसबड के मुख्य परामर्शदाता बिरेन्द्र सिंह सजवाण, सोमेश व रंजना ने विस्तार से योजना की जानकारी दी। उक्त  प्रिंसिपल मीट के आयोजन मे कुल 60 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। 
भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान निसबड द्वारा पीएम युवा उद्यमिता अभियान के तहत जन शिक्षण स्थान, आईटीआई व पालेटेक्निक प्रशिक्षकों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। निसबड की निदेशक डा0 पूनम सिन्हा ने बताया कि इन प्रशिक्षकों को पांच दिन का आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान उन्हें विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से युवा वर्ग में स्वरोजगार स्थापित करने की प्रतिभा निखारने के तौर-तरीके बताये जायंेगे। 
स्वरोजगार स्थापित करने के इच्छुक युवा वर्ग की हर समस्या के समाधान के लिए कालेज एवं आईटीआई व कौशल विकास केन्द्रों में उद्यमिता विकास केन्द्रांे की स्थापना की जाएगी। डा0 सिन्हा ने बताया कि इन उद्यमिता विकास केन्द्रों पर एक प्रशिक्षक मौजूद रहेगा जो युवा वर्ग की समस्याआंे का समाधान निकालेगा। 


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...