1976 में हुआ जमरानी बांध का शिलान्यास
दीपक नौगांई अकेला
नैनीताल। गौला नदी में जमरानी नामक स्थान पर बांध निर्माण हेतु केंद्र सरकार ने 1975 में धनराशि स्वीकृत की थी।26 फरवरी 1976 को तत्कालीन केंद्रीय ऊर्जा मंत्री केसी पंत और तब के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एनडी तिवारी ने इसका शिलान्यास किया था।
शिलान्यास स्थल पर इंदिरा मंच नाम से मंच बनाया गया था। तब कार्य की लागत 61 कंरोड़ रुपये थी। वर्ष 1981 82 तक बांध निर्माण के तहत 244 किलोमीटर लंबी नेहर और काठगोदाम में गौला बैराज का निर्माण पूर्ण हो गया था।
दमुवाढूंगा और अमृतपुर में आवासीय कॉलोनियां बनाई गई है। बांध स्थल पर नदी पार जाने के लिए छोटा झूला पुल बनाया गया था जो 1993 के भूस्खलन में टूट गया। बांध 9 किलोमीटर लंबा 130 मीटर चौड़ा और 485 मीटर ऊंचा होगा।बांस से 14 मेगावाट बिजली का उत्पादन भी होगा तथा उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश को पेयजल एवं सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध होगा। बांध बनने से 15 से अधिक गांव के लोग विस्थापित होंगे।