28 दिसम्बर से होगा द्वितीय रमेश कुमार मेमोरियल वालीबाल टूर्नामेंट का आगाज
संवाददाता
हरिद्वार। द्वितीय रमेश कुमार मैमोरियल वालीबाल टूर्नामेंट 28 से 30 दिसम्बर तक आयोजित किया जाएगा। नाकआउट आधार पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 15 टीमें भाग लेंगीं। टूर्नामेंट का उदघाटन मैच मुख्य अतिथि आदेश चौहान विधायक रानीपुर की मौजूदगी में 28 दिसम्बर की सुबह 11 बजे खेला जाएगा, टूर्नामेंट का फाइनल मैच 30 दिसम्बर की शाम 6 बजे खेला जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सूबे के कृषि एवं उद्यान मंत्री सुबोध उनियाल होंगें। टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन आशीष कुमार शर्मा के अनुसार रमेश कुमार मैमोरियल शिक्षण एवं क्रीड़ा संस्थान ब्रह्मपुरी रावली महदूद के खेल परिसर में आयोजित किये जा रहे इस टूर्नामेंट की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।
दिन ओर रात में सम्पन्न होने वाले इस टूर्नामेंट की विजेता व उप विजेता टीम को चल वैजयंती के अलावा क्रमशः 11 हजार व 7 हजार रुपये का नगद पुरुस्कार भी प्रदान किया जाएगा।