शनिवार, 7 दिसंबर 2019

भारत और रूस के बीच तीनों सेनाओं का अभ्यास इंद्र

भारत और रूस के बीच तीनों सेनाओं का अभ्यास इंद्र



एजेंसी
नई दिल्ली। भारत और रूस के बीच तीनों सेनाओं का अभ्यास इंद्र 2019  का आयोजन 10-19 दिसम्बर को बबीना (झांसी के निकट), पुणे और गोवा में एक साथ किया जाएगा। इंद्र श्रृंखला का आरंभ 2003 में हुआ था और तीनों सेनाओं का प्रथम संयुक्घ्त अभ्यास 2017 में आयोजित किया गया था। विश्व के दो महानतम सशस्त्र बलों के लिए ऐतिहासिक अवसर होगा, जब उन्हें एक दूसरे से जुड़ने और इतने बड़े पैमाने पर पेशेवर ढंग से सफलतापूर्वक अभ्यास संपन्न करना, एक-दूसरे से अच्छी पद्धतियों को सीखना, संयुक्त राष्ट्र के अधिदेश के तहत आतंकवाद के खतरे को हराने के लिए मिल-जुलकर अभ्यास करने का अवसर मिलेगा।
कंपनी के आकार के मैकेनाइज्ड कंटेस्टेंट्स, युद्धक और परिवहन विमान के साथ-साथ सेना, वायुसेना और नौसेना के जहाज दस दिन तक चलने वाले इस अभ्यास में भाग लेंगे। अभ्यास के तहत व्यापक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम वाला पांच दिवसीय प्रशिक्षण चरण शामिल होगा। इस दौरान कॉर्डन हाउस इंटरवेंशन, आईईडी को निरस्त करने, समुद्री रास्ते से हथियारों की तस्करी को रोकने जैसे सामरिक अभियान और समुद्री डकैती से निपटने के उपायों का अभ्यास किया जाएगा। इस प्रशिक्षण चरण के बाद 72 घंटे का सत्यापन अभ्यास होगा। इन्द्र-2019 का समापन 19 दिसंबर को एकीकृत युद्ध की शक्ति का प्रदर्शन और समापन समारोह के साथ होगा।
दोनों देशों के दस्ते विशेषज्ञता और व्यवासायिक अनुभव साझा करेंगे। अभ्यास के दौरान ईस्पीरिट-डी कोर और सद्भावना पर बल दिया जाएगा, जो भारत और रूस के रक्षा बलों को अपने संबंध और प्रगाढ़ बनाने को सुगम बनाएगा।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...