सोमवार, 9 दिसंबर 2019

डायवोर्स के मामलों में ऐसे होता है संपति का बंटवारा!

डायवोर्स के मामलों में ऐसे होता है संपति का बंटवारा!



डायवोर्स की प्रक्रिया पूरी होने तक महिला को गुजारा भत्ता के रूप में क्या मिलेगा और प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसके पति की संपत्ति से कितना हिस्सा मिलेगा, यह बड़ा सवाल है। 
प0नि0डेस्क
देहरादून। यदि कोई महिला अपनी शादी से खुश नहीं है और वह पति से डायवोर्स लेना चाहती है तो उसे कानूनी लड़ाई लड़नी होगी लेकिन प्रक्रिया पूरी होने तक महिला को गुजारा भत्ता के रूप में क्या मिलेगा और प्रक्रिया पूरी होने के बाद उसके पति की संपत्ति से कितना हिस्सा मिलेगा, यह बड़ा सवाल है। 
डायवार्से के मामलों में धन का बंटवारा किस तरह होता है और महिलाओं के वित्तीय अधिकार क्या-क्या हैं। हिन्दू मैरेज ऐक्ट के मुताबिक जब तक डायवोर्स की प्रक्रिया पूरी नहीं होती है, पति को गुजारा भत्ता देना होगा।
डायवार्से की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पति को एकमुश्त रकम देनी होगी। पत्नी चाहे तो हर महीने, तीन महीने या सालाना भी यह रकम ले सकती है। पत्नी के नाम से जितनी संपत्ति होगी, उसपर उसका एकल अधिकार होता है। जूलरी भी उसी के हिस्से में आएगी। अगर उसे गिफ्रट में कैश मिला होगा, उसपर भी उसी का अधिकार होगा।
जाइंट ऐसेट में उसे बराबर हिस्सेदारी मिलेगी। महिला के पास अधिकार है कि वह अपने हिस्से को बेचना चाहती है या उसके साथ क्या करना है। जब इस मामले में कोर्ट फैसला करता है तो पति की कुल संपत्ति में पत्नी का हक एक तिहाई या पांचवां हिस्सा होता है। अगर पति सैलरी से हर महीने देता है तो यह 25 फीसदी से ज्यादा नहीं होगा।
अगर पति की नौकरी चली जाए तो किश्त में देरी स्वीकार्य है। अगर उसकी मौत हो जाती है तो किश्त बंद हो जाएगी। अगर पत्नी एकमुश्त रकम लेती है तो वह टैक्सेबल नहीं होगी। अगर दोनों का बच्चा है तो पति और पत्नी, दोनों को अपनी कमाई से बच्चे के लिए अलग से पैसा देना पड़ता है।
पत्नी के माता-पिता की तरपफ से मिले उपहार पर सिर्फ पति का हक होता है। अगर पुरुष ने पत्नी के नाम पर चल या अचल संपत्ति ली हो, लेकिन उसे गिफ्रट नहीं किया है तो उसपर पति का हक होगा। महिला अगर कमा रही हो और उसने घर में कुछ भी खर्च किया हो तो वह उसे वापस नहीं मांग सकती है।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...