एलओसी पर कभी भी बिगड़ सकते हैं हालातः सेनाप्रमुख
भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध इन दिनों तनावपूर्ण हैं। पाकिस्तान सीमावर्ती इलाकों में लगातार सीजफायर तोड़ रहा है। अब सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने भी कहा है कि लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर कभी भी तनाव पैदा हो सकता है।
एजेंसी
नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध इन दिनों तनावपूर्ण हैं। पाकिस्तान सीमावर्ती इलाकों में लगातार सीजफायर तोड़ रहा है। अब सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने भी कहा है कि लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर कभी भी तनाव पैदा हो सकता है, इसके लिए देश को तैयार रहना चाहिए।
केंद्रीय राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में कहा था कि सीमा पर सीजफायर की घटनाएं अगस्त से अक्टूबर के बीच 950 से ज्यादा हो चुकी हैं। पिछले हफ्ते पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ट्वीट कर लोकसभा में पास हुए नागरिकता संशोधन बिल का विरोध किया था। पाकिस्तान पहले ही जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने का विरोध कर रहा था।
पीएम इमरान खान ने ट्वीट कर मोदी सरकार और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर निशाना साधा। इमरान ने आरोप लगाया कि ये बिल दोनों देशों के बीच हुए समझौते के खिलाफ है। इमरान खान ने ट्वीट कर लिखा कि भारत की लोकसभा द्वारा जो नागरिकता बिल पास किया गया है, उसका हम विरोध करते हैं। ये कानून पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय समझौते और मानवाधिकार कानून का उल्लंघन करता है। ये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हिंदू राष्ट्र का एजेंडा है जिसे अब मोदी सरकार लागू कर रही है।