मंगलवार, 3 दिसंबर 2019

मैड ने किया अजबपुर कलां में रिस्पना को साफ

दो दिन के अथक प्रयास के बाद मैड ने किया अजबपुर कलां में रिस्पना को साफ



संवाददाता
देहरादून। मेकिंग ए डिफरेंस बाय बीइंग द डिफरस (मैड) के सदस्यों ने अपने जेबखर्च के बूते पर करीब 60 स्व्यंसेवकों के साथ अजबपुर कलां के क्षेत्र में रिस्पना नदी पर व्यापक सफाई एवं जागरूकता अभियान का संचालन किया। 
इस अभियान में शामिल होने वाले स्वयंसेवियों ने पूरी मेहनत से रिस्पना नदी के क्षेत्रों को चिन्हित करके उनका कायाकल्प की योजना बनाई और उसपर काम शुरू किया। 
इसके पहले चरण में अजबपुर कलां क्षेत्र के करीब रेलवे ट्रेक के समीप नदी के सबसे ज्यादा दूषित क्षेत्र को चिन्हित किया गया। जो पूरी तरह से पालीथिन और प्लास्टिक से ढंका हुआ था। मैड के स्वयंसेवकों ने उक्त स्थान को साफ करने के लिए वहां पर दो दिन तक अथक परिश्रम किया। तब जाकर अजबपुर कलां के उक्त क्षेत्र में चमत्कारी कायाकल्प देखने को मिला।
मैड की टीम ने केवल साफ सफाई ही नही कि बल्कि उक्त क्षेत्र के आसपास अलग अलग जगह जाकर जागरूकता अभियान भी चलाया ताकि जहां कूड़ा साफ हो चुका है, वहां दोबारा गंदगी न हो। मैड के सदस्यों ने कहा कि उन्होंने सकल्प लिया है कि वे इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित करके रिस्पना नदी को पूरी तरह से स्वच्छ करने का प्रयास करेंगे। गौर हो कि मैंड के कई सदस्य उक्त स्थान के आसपास के निवासी है इसलिए संस्था को पर्याप्त समर्थन मिल सका। 
इस अभियान में आदर्श, दारिश, गायत्री, शुभम, अंकित आदि शामिल थे।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...