आसान हुआ आधार में मोबाइल नंबर बदलवाना
यूआईडीएआई ने आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने के बारे में दी जानकारी
प0नि0डेस्क
देहरादून। आज आधार कार्ड की पहचान एक अहम दस्तावेज के तौर पर है। वर्तमान में कई सरकारी कार्यों में आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में जरूरी है कि आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक हो। अगर आपने किसी वजह से अपना मोबाइल नंबर बदल लिया है तो जरूरी है कि अपने आधार नंबर डेटाबेस में भी अपना नंबर अपडेट करा सकें। हाल ही में आधार जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई ने अपने आधार नंबर डेटाबेस में इसे अपडेट करने के बारे में जानकारी दी है।
यूआईडीएआई ने इसको लेकर एक ट्वीट किया है जिसमें यूआईडीएआई ने कहा है कि अगर आप भी अपने आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते हैं तो आपको अब किसी भी दस्तावेज की जरूरत नहीं है। आप सिर्फ अपना आधार कार्ड लेकर किसी भी नजदीकी आधार सेवा केंद्र में जाएं और मोबाइल नंबर अपडेट करने के रिक्वेस्ट दे सकते हैं।
आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए केवल 50 रुपये खर्च करने होंगे। दरअसल जब भी आप आप आधार नंबर का इस्तेमाल किसी वेरिफिकेशन प्रक्रिया करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर इसके लिए ओटीपी भेजा जाता है। यह ओटीपी आपके रजिस्टर्ड या ईमेल आईडी पर ही भेजा जाता है। ऐसे में अगर आपका मोबाइल नंबर बदल गया है तो ये ओटीपी आपके पुराने नंबर पर ही आएगा और फिर आप ओटीपी प्रक्रिया को नहीं पूरा कर सकेंगे। साथ ही आप अपने आधार को किसी दस्तावेज से लिंक भी नहीं करा सकेंगे।