अपने फोन को करें अपडेट वरना एक फरवरी से नहीं चलेगा व्हाट्सऐप
एजेंसी
नई दिल्ली। 1 फरवरी से बहुत सारे स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप चलना बंद हो जाएगा। इनमें एंड्रायड और एप्पल दोनों कंपनियां शामिल हैं। इन स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप चलना बंद हो जाएगा। एंड्राइड वर्जन 2.3.7 या उससे पुराने वर्जन में अब व्हाट्सऐप नहीं चलेगा। अगर आपके पास इस वर्जन का स्मार्टफोन है तो अब व्हाट्सऐप नहीं चलेगा।
इसके अलावा आईओएस 8 या उससे भी पुराने वर्जन वाले आईफोन में व्हाट्सऐप चलना बंद हो जाएगा। हालांकि बता दें कि अगर आईफोन यूज़र्स और एंड्रायड यूजर्स अपने फोन को 1 फरवरी से पहले अपडेट कर लेते हैं तो वो आगे भी अपने उसी स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप चला पाएंगे। 1 फरवरी से आगे भी अपने आईफोन और एंड्रायड स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने फोन का आपरेटिंग सिस्टम अपडेट करना होगा।
बता दें कि आईओएस 9, आई फोन 4 और उससे ऊपर वाले आईफोन के लिए उपलब्ध है। आईफोन यूजर्स इसे चेक करने के लिए पहले अपने फोन की सेटिंग में जाएं। वहां जाकर जनरल पर क्लिक करें। उसके बाद साफ्रटवेयर अपडेट के आप्शन को ढूंढकर उसमें जाएं। वहां पर अपडेट का विकल्प मिलेगा। आप अपने आईफोन को वहां से अपडेट करें।
एंड्रायड यूजर्स की बात करें तो आप अपने फोन की सेटिंग में जाकर आबाउट फोन में जाएं। उसके बाद साफ्रटवेयर इंफार्मेशन में जाएं, वहां आपके फोन की डिटेल्स आपको मिलेगी, जिसमें आपको आपके फोन का वर्जन पता चल जाएगा। अगर वो 2.3.7 या उससे पुराना है तो सेटिंग में ही आपको साफ्रटवेयर अपडेट का आप्शन मिलेगा। वहां से आप अपने एंड्रायड स्मार्टफोन के आपरेटिंग सिस्टम को अपडेट कर लें। अगर वहां अपडेट का आप्शन नहीं दिख रहा है तो आपको नए आपरेटिंग सिस्टम को डाउनलोड करना होगा।
इस तरह से 1 फरवरी से पहले आप अपने आईफोन या एंड्रायड स्मार्टफोन को अपडेट कर व्हाट्सऐप चला सकते हैं। हालांकि अगर आप विंडो फोन यूजर्स हैं तो बता दें कि व्हाट्सऐप ने विंडो फोन से अपना सपोर्ट पिछले साल ही पूरी तरह से हटा लिया है। इस वजह से विंडो फोन यूज करने वाले यूजर्स किसी भी तरह और तरीके से अपने फोन व्हाट्सऐप नहीं चला पाएंगे।