बारिश के साथ पड़ेंगे ओले, आएगी कंपकंपी वाली ठंड
बादल छाने के साथ ही बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है। बारिश और ओले गिरने की संभावना है जिसके बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आएगी।
एजेंसी
नई दिल्ली। नए साल से कंपकंपी वाली ठंड से राहत के बाद फिर से बारिश और ओले गिरने की संभावना है। इसी के साथ एक बार फिर उत्तर भारत में शीतलहर की वापसी होगी। बादल छाने के साथ ही बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है। बारिश और ओले गिरने की संभावना है जिसके बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट आएगी।
मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए हुए हैं। इससे पूरे दिन बादल छाए रहे और और कुछ क्षेत्रों में बारिश हुई। इन सब के बीच अधिकतम तापमान एक बार पिफर गिरकर 20 डिग्री से नीचे पहुंच गया है।
मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी और यह 18 डिग्री के आसपास रह सकता है। शाम के समय बारिश के साथ ओले गिरने की भी संभावना बनी हुई हैं। हवाओं की रफ्रतार 20 से 25 किलोमीटर के आसपास रहेंगी।
इस दिन अधिकतम तापमान महज 16 डिग्री के आसपास पहुंच जाएगा। 9 जनवरी से वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर खत्म हो जाएगा, लेकिन कोहरे की वापसी होगी और अधिकतम के साथ न्यूनतम तापमान में भी गिरावट आएगी।
11 जनवरी के बाद ही दिन के समय तापमान में कुछ बढ़ोतरी की संभावना है लेकिन यह बहुत अधिक नहीं होगी। जबकि 12 जनवरी से एक अन्य वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से हल्की बारिश वापसी कर सकती है।