शनिवार, 25 जनवरी 2020

बच्चों में साहित्य एवं कला के प्रति जागरूकता

देहरा आर्ट स्कूल द्वारा वाचक बाल साहित्य महोत्सव का आयोजन
बच्चों में साहित्य एवं कला के प्रति जागरूकता



संवाददाता
देहरादून। देहरा आर्ट स्कूल द्वारा कैफे कौम्यून में वाचक बाल साहित्य महोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्यतः 2 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के बच्चे ने प्रतिभागी किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में साहित्य एवं कला के प्रति जागरूकता पैदा करना था। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न कार्यशाला आयोजित करवाई गई जो कि बच्चों के मनोवैज्ञानिक, शैक्षिक एवं मानसिक विकास के लिए लाभदायक है। इस संस्था के संस्थापक शैफाली अधिकारी एवं तन्मय मुंशी हैं। 
  कथावाचन कार्यशाला, रोबोटिक्स कार्यशाला, पेनक्राफ्रट द्वारा चित्रकला, कैलिग्राफी एवं मंडल कार्यशाला, रामलाल भट्ट द्वारा कठपुतली प्रदर्शनी व कार्यशाला, देश के युवा व्यवसायी उद्भव एवं शिवाक्षी द्वारा रोबोटिक्स कार्यशाला, प्रणव कुमार सिंह द्वारा पहेली एवं कथावाचन कार्यशाला, शुभम द्वारा इलस्ट्रेशन वर्कशाप, निवेदिता द्वारा रचनात्मक लेखन, कमल दीप सिंह द्वारा मृदाशिल्प कार्यशाला तथा अन्य विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। 
देश की प्रसिद्व बाल साहित्यकार राधिका मेघनाथन भी कार्यक्रम का हिस्सा थी। कार्यक्रम में देश के विभिन्न कथावाचक सम्मिलित हुए जिनमें नूपुर अग्रवाल, अनुभा, निशीता कुलाश्री, निवेदिता एवं मोहिनी जुगरान शामिल थे।
कार्यक्रम में दून डिपफेंस अकादमी के डायरेक्टर संदीप ने रचना मिनोचा द्वारा लिखी गई किताबें इट्स टाइम ओल्ड द ईयर, सीक्रेट आफ ऐनिमल किंगडम, सिंड्रर्स, रैड ऐंड गोल्ड का विमोचन किया एवं भारत के युवा व्यवसायी उद्भव द्वारा दिव्या सिंह की पुस्तक दी बियूटी आफ दी नैब्यूला का विमोचन किया गया।


मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी

 मालन पुल के मरम्मत का कार्य धीमी गति से होेने पर विधानसभा अध्यक्ष ने नाराजगी जतायी संवाददाता देहरादून। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण न...