बजट से मिलेगी 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों को खुशखबरी!
एजेंसी
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को देश के सामने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करेगी। इस बजट से देश कई उम्मीदें लगाए बैठा है। वहीं केंद्रीय कर्मचारी महंगाई भत्ते (डीए) में बढ़ोत्तरी की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
50 लाख से ज्यादा कर्मचारी और लगभग इतने ही पेंशनर्स को उम्मीद है कि सरकार डीए में कम से कम 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी करेगी। अगर डीएम में इतनी बढ़ोत्तरी होती है तो वेतन और पेंशन में 700 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक की बढ़ोत्तरी होगी। यह बढ़ोत्तरी पे-मेट्रिक्स पद के आधार पर होगी।
डीए में इतनी बढ़ोत्तरी के बाद यह 17 प्रतिशत से बढ़कर 21 प्रतिशत हो जाएगा। इस बढ़ोतरी का मतलब है कि कर्मचारियों की सैलरी में न्यूनतम 720 रुपए से 10,000 रुपए तक इजाफा हो सकता है। डीए में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी इसलिए भी की जा सकती है क्योंकि नवंबर 2019 के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़े आ चुके हैं। यह बढ़कर 328 अंक पर पहुंच गया है।
बता दें कि कर्मचारी न्यूनतम वेतन में बढ़ोत्तरी का भी इंतजार कर रहे हैं। कर्मचारियों की मांग है कि न्यूनतम वेतन को 18 हजार रुपये से बढ़ाकर 26 हजार रुपये किया जाए। कर्मचारी काफी लंबे समय से यह मांग कर रहे हैं।