बंगाली समुदाय ने 97वीं विद्या की देवी का जन्म उत्सव मनाया
संवाददाता
देहरादून। करनपुर बंगाली मौहल्ला लाइब्रेरी में आयोजित 97वीं बसंत पंचमी विद्या की देवी पूजा बंगाली पूजा समिति द्वारा उत्साह के साथ मनायी। गौर हो कि इस दिन विद्या बुद्धि और ज्ञान दायिनी मां सरस्वती की पूजा की जाती है। इस उत्सव पर बंगाली समुदाय द्वारा देशभर में रंग रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन होता है। इस अवसर पर छोटे बच्चों की विद्या आरंभ करवाए जाने की परंपरा भी है, इसके अलावा विद्यार्थी, लेखन, कवि, गायक, वादक और साहित्य से जुड़े लोग भी इस दिन मां सरस्वती की आराधना करते हैं।
इस दिन दून के सबसे पुरानी पूजा करनपुर स्थित बंगाली लाईब्रेरी के नाम से बंगला पूजा समिति यह पूजा पिछले 97 वर्षाे से लगातार हर्षाेल्लास के साथ मनाती चली आ रही है। जिसमें बंगली लाईब्रेरी पूजा समिति के अध्यक्ष अलोक चक्रवर्ती ने बताया कि करनपुर स्थित बंगाली समिति द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना वैदिक विधि विधान के साथ की जाती। चक्रवर्ती ने बताया कि इस पूजा देहरादून व बाहर से बंगाली समुदाय के लोग बड़े उत्साह के साथ पूजा में प्रतिभाग करते है।
मां को भोग प्रसाद अर्पित किया गया। पं0 कमला प्रसाद मुखर्जी द्वारा दोपहर पूजा प्रारम्भ की गई और फिर मां सरस्वती को पूजा समिति व श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पांजली अर्पित की गई। इस दौरान बंगाली लाईब्रेरी पंडाल में बंगाली समुदाय की महिलाओं व पुरूषों ने पीले व सफेद वस्त्र पहने हुए थे। वही शाम को मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ आरती की गई।
मां सरस्वती को श्वेत चन्दन और पीले तथा सफ़ेद पुष्प अवश्य अर्पित किया गया। मां सरस्वती के मूल मंत्र ‘ऐं सरस्वत्यै नमः’ का जाप कर सभी ने प्रसाद में कई प्रकार के फल, सफेद बर्फी या मिठाई, मिसरी, दही और लावा, केसर मिश्रित खीर अर्पित कर प्रसाद ग्रहण कियां।
इस उत्सव में करनपुर बंगाली पूजा समिति में अध्यक्ष आलोक चतुर्वेदी, आशीष भौमिक, श्रीमती अपर्णा चक्रवर्ती, सीएस बनर्जी, तनुश्री चक्रवर्ती, सुशांत मुखर्जी, अलका मुखर्जी, अरुण मुखर्जी, अरुण छेत्री, अभिजीत दास, सीमा दास, दिलीप दास, सिद्धार्थ दत्ता, पल्लव चौधरी, अभिजीत मुखर्जी, गौतम बनर्जी, पीके मित्रों, अनिल कुमार, विश्वनाथ मलखान, अमिताव घोष, एसके सिन्हा, रोहित दुग्गल, सुमित गोसाई, जेएस भट्टाचार्य, शोभा रानी, संजय बोस, जयदीप बनर्जी, आरएस चटर्जी, पंकज कन्नौजिया आदि श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया।